*G L NEWS*अम्बिकापुरधार्मिकरायपुरसक्ती
शक्ति की महिला जागृति शाखा ने 21 अगस्त को मनाया भगवान से कृष्ण जी की छठी का पर्व,भगवान को छप्पन भोग अर्पित कर किया अद्भुत श्रंगार, अध्यक्ष मीनल अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम




शक्ति की महिला जागृति शाखा ने 21 अगस्त को मनाया भगवान से कृष्ण जी की छठी का पर्व,भगवान को छप्पन भोग अर्पित कर किया अद्भुत श्रंगार
सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति की मारवाड़ी महिला जागृति जागृति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती मीनल अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में 21 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण जी की छठी का पावन पर्व उत्साह के साथ मनाया गया, इस अवसर पर जागृति शाखा शक्ति के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे तो वहीं भगवान श्री कृष्ण जी को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया,भजन कीर्तन का कार्यक्रम कर अद्भुत श्रंगार भी किया गया तथा भगवान कृष्ण जी को बधाई देते हुए नृत्य का भी कार्यक्रम संपन्न हुआ, समस्त कार्यक्रमों में सदस्यों की उत्साह पूर्वक सहभागिता देखी गई

