अत्यधिक बारिश के चलते छतरपुर के बागेश्वर धाम में हुई घटना, श्रद्धालुओं में मची भगदड़, एक की मौत आनेको घायल, धीरेंद्र शास्त्री का बयान- पुराने दरबार वाले स्थल पर प्लास्टिक के पंडाल गिरने से हुई घटना


अत्यधिक बारिश के चलते छतरपुर के बागेश्वर धाम में हुई घटना, श्रद्धालुओं में मची भगदड़, एक की मौत आनेको घायल, धीरेंद्र शास्त्री का बयान- पुराने दरबार वाले स्थल पर प्लास्टिक के पंडाल गिरने से हुई घटना
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह हुए हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब आरती के बाद बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे जमा हो गए थे। भारी बारिश के कारण टेंट ढह गया और लोहे का एंगल गिरकर एक श्रद्धालु के सिर में लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मृतक की पहचान श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गोंडा (उत्तर प्रदेश) के मनकापुर गांव के निवासी थे। वे अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ बस्ती जिले के ससुराल चौरी सिकंदरपुर गांव से बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आए थे। उनके दामाद राजेश कुमार कौशल और अन्य परिजन भी हादसे के वक्त वहां मौजूद थे
गंगा स्नान के दौरान एक और मौत, सुरकी घाट बंद कैसे हुआ हादसा
राजेश कुमार के मुताबिक, शुक्रवार को धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है, इसी को लेकर परिवार बुधवार रात धाम पहुंचा था। गुरुवार सुबह आरती के बाद बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए वे सभी टेंट के नीचे खड़े हो गए। अचानक टेंट का लोहे का एंगल श्यामलाल के सिर पर गिरा, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। घायलों की सूची छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती घायलों में शामिल हैं: नेहा खटीक (भीलवाड़ा, राजस्थान) रामदयाल यादव (कुशीनगर, उत्तर प्रदेश)कूचबिहार बस स्टैंड पर तुलकलम की घटना वहीं गढ़ा गांव के जिन लोगों को मामूली चोटें आई हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं: घनश्याम, गुलाब, देवी, रेखा, साक्षी शर्मा मधु देवी, ज्योति, कामिनी ठाकुर है
प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई
बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीं सिविल सर्जन डॉ. शरद चौरसिया ने पुष्टि की है कि टेंट गिरने से एक की मौत और दो गंभीर घायल हुए हैं, बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई
धीरेंद्र शास्त्री का बयान
घटना पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी बयान जारी किया है,उन्होंने बताया कि यह हादसा उस स्थान पर हुआ जहां पहले दरबार लगता था। अत्यधिक बारिश के कारण पॉलिथीन का पंडाल गिरा, जिससे नीचे सो रहे कुछ श्रद्धालु दब गए। एक की मृत्यु हो गई, अन्य घायल श्रद्धालु उपचार के बाद वापस धाम लौट आए। सांस्कृतिक कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं।