शक्ति जिले का स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रियता एवं सजगता के लिए सम्मानित, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के हाथों टीवी उन्मूलन कार्यक्रम में बेहतर स्कोर के लिए मिला सम्मान, हेल्थ सेक्रेट्री अमित कटारिया भी रहे मौजूद, शक्ति सीएमएचओ कृपाल सिंह कंवर संग स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रहण किया सम्मान




शक्ति जिले का स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रियता एवं सजगता के लिए सम्मानित, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के हाथों टीवी उन्मूलन कार्यक्रम में बेहतर स्कोर के लिए मिला सम्मान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-राज्य स्तरीय सम्मान समारोह मे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम मे बेहतर टीबी स्कोर करने पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किये गये जिला सक्ति के स्वास्थ्य विभाग को,राज्य स्तरीय राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं क्वालिटी इंश्योरेंस सम्मान समारोह जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम रायपुर में माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं अमित कटारिया स्वास्थ्य सचिव, डॉक्टर प्रियंका शुक्ला हेल्थ डायरेक्टर के द्वारा डॉ. कृपाल सिंह कंवर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सक्ति, डॉ संतोष पटेल सी. एस. सक्ति, श्री कीर्ति बाडा डीपीएम सक्ति, धनेश कुमार साहू आर.एम.ए.अडभार, भागीरथी तिवारी एस.टी.एस. एवं विनोद राठौर एस.टी.एस.एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम समन्वयक को जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम मे बेहतर टीबी स्कोर करने पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया
उल्लेखित हो की शक्ति जिले के स्वास्थ्य विभाग ने टी बी उन्मूलन कार्यक्रम की जागरूकता के लिए पूरे जिले के सभी विकासखंडों में कार्य योजना बनाकर इसे गति प्रदान की तथा समय-समय पर लोगों को टी बी के प्रति जागरुक करते हुए विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए एवं शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम एवं शक्ति जिले का क्षय विभाग इस कार्य को लेकर बहुत ही संवेदनशील था, जिसके परिणाम स्वरूप आज राज्य स्तर पर शक्ति जिले का स्वास्थ्य विभाग सम्मानित हुआ है

