


ग्रैंड ओपनिंग सेरिमनी- रामनवमी के पावन पर्व पर सक्ति में होगा 17 अप्रैल को श्री कृष्णा स्टील का भव्य शुभारंभ, नए साज-सजा के साथ मंशाराम सत्यनारायण फर्म की संस्थान है श्री कृष्णा स्टील
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-, शक्ति शहर की प्रतिष्ठित फर्म मंशाराम सत्यनारायण अग्रवाल के संचालक श्री कैलाश कुमार अग्रवाल द्वारा शहर के गायत्री मंदिर के पास झुलकदम रोड में अपनी नवीन प्रतिष्ठान श्री कृष्णा स्टील का भव्य शुभारंभ 17 अप्रैल 2024 दिन- बुधवार को दोपहर 3:00 बजे से आयोजित किया गया है, तथा इस प्रतिष्ठान में जहां सभी प्रकार की सामग्रियां उपलब्ध होगी तो वहीं दुकान के संचालक कैलाश कुमार अग्रवाल ने समस्त क्षेत्र वासियों, शहर वासियों को श्री कृष्णा स्टील की ओपनिंग सेरेमनी में उपस्थित होने की अपील की है, ज्ञात हो की शक्ति शहर में श्री कृष्णा स्टील गायत्री मंदिर के पास वर्षों से स्थापित है, तथा इस प्रतिष्ठान का विस्तार करते हुए नए साज सज्जा के साथ वर्तमान में ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं एवं सभी ब्रांडेड कंपनियों की सामग्रियां उपलब्ध करवाने की दिशा में नए शोरूम का निर्माण किया गया है, तथा गायत्री मंदिर के पास शहर के हृदय स्थल में इस प्रतिष्ठान की स्थापना की गई है