*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

आपकी बिटिया के लिए सीखने का सुनहरा अवसर- 14 जून से रायपुर में होगा विगर एंड वर्व का नया सत्र, सेंट्रल इंडिया का पहला फिनिशिंग स्कूल है विगर एंड वर्व, जहां मिलेगी आपकी बिटिया को विभिन्न कला सीखने का मौका, कुकिंग,डांसिंग, ड्राइविंग,आर्ट और न जाने क्या-क्या, आयोजक प्रियंका अग्रवाल ने दी जानकारी

आपकी बिटिया के लिए सीखने का सुनहरा अवसर- 14 जून से रायपुर में होगा विगर एंड वर्व का नया सत्र, सेंट्रल इंडिया का पहला फिनिशिंग स्कूल है विगर एंड वर्व, जहां मिलेगी आपकी बिटिया को विभिन्न कला सीखने का मौका, कुकिंग,डांसिंग, ड्राइविंग,आर्ट और न जाने क्या-क्या, आयोजक प्रियंका अग्रवाल ने दी जानकारी kshititech
14 जून से रायपुर में प्रारंभ होने वाला विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम

14 जून से रायपुर में होगा विगर एंड वर्व का नया सत्र, सेंट्रल इंडिया का पहला फिनिशिंग स्कूल है विगर एंड वर्व, जहां मिलेगी आपकी बिटिया को विभिन्न कला सीखने का मौका

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- आगामी 14 जून से राजधानी रायपुर के श्री रामनाथ भीमसेन सभा भवन समता कॉलोनी रायपुर में 21 दिन की विशेष क्लास प्रारंभ होने जा रही है, तथा आपकी बिटिया को इस विशेष क्लास के माध्यम से जहां जीवन में विभिन्न प्रकार की कलाओं को सीखने का बेहतर मौका मिलेगा तो वहीं उपरोक्त 21 दिन के इस कार्यक्रम में अपनी बिटिया को सम्मिलित करने के लिए आज ही सम्पर्क करें

*नया सत्र 14 जून से प्रारंभ होंगा, जहां वातानुकूलित रहने खाने की सुविधा के साथ एक ही छत के नीचे, मात्र 21 दिनों में सिखाई जाएंगी विभिन्न प्रकार की होम मैनेजमेंट की कला,जिसके अंतर्गत पाक कला,कार ड्राइविंग,डांस,विभिन्न प्रकार के आर्ट एंड क्राफ्ट ,इंटरनेशनल आर्टिस्ट प्रमोद साहू द्वारा रंगोली ,अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने की कला,समाजिक एवं व्यावहारिक शिष्टाचार, समय ,अनुशासन,वित्त प्रबंध एवं स्वयं को संवारने की कला और भी बहुत कुछ।आज आधुनिकता की दौड़ में हम इन सब चीजों से विमुख होते जा रहे है।जिसका दुष्प्रभाव हमारे परिवार पर पड़ रहा है,अतः अपनी बिटिया के उज्जवल वैवाहिक जीवन एवं उसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए ज़रूर ज्वाइन करवाए,उपरोक्त कार्यक्रम हेतु आयोजक प्रियंका अग्रवाल Vigour and Verve Central India’s first finishing school Mob 8085932800 से संपर्क कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है

Back to top button