*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सरपंच के जन्मदिन पर रखी जाएगी विकास कार्यों की नींव-टेमर पंचायत में 15 नवंबर को होंगी नए विकास कार्यों की शुरुआत, नेता प्रतिपक्ष महंत जी सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में होंगे भूमि पूजन के कार्यक्रम,सरपंच चंद्र कुमार सोनी का जन्मदिन भी मनाएंगे ग्राम वासी

सरपंच के जन्मदिन पर रखी जाएगी विकास कार्यों की नींव-टेमर पंचायत में 15 नवंबर को होंगी नए विकास कार्यों की शुरुआत, नेता प्रतिपक्ष महंत जी सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में होंगे भूमि पूजन के कार्यक्रम,सरपंच चंद्र कुमार सोनी का जन्मदिन भी मनाएंगे ग्राम वासी kshititech

टेमर पंचायत में 15 नवंबर को होंगी नए विकास कार्यों की शुरुआत, नेता प्रतिपक्ष महंत जी की उपस्थिति में भूमि पूजन एवं लोकार्पण के कार्यक्रम,सरपंच चंद्र कुमार सोनी का जन्मदिन भी मनाएंगे ग्राम वासी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत टाइमर में 15 नवंबर को विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं शक्ति के विधायक डॉक्टर चरण दास महंत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया है, इस अवसर पर अतिथि के रूप में ।महंत जी के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, जनपद पंचायत शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती नीतू ऋषि राय,कांग्रेस नेता, जिला कांग्रेस शक्ति के प्रवक्ता एडवोकेट गिरधर जायसवाल, जनपद सदस्य एवं सभापति टकेश्वर कुमार पटेल, ग्राम पंचायत टेमर के सरपंच चंद्र कुमार सोनी, उप सरपंच श्रीमती योगिता घनश्याम पटेल सहित ग्राम पंचायत के समस्त पंचगण प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे, तथा 15 नवंबर को ही सरपंच चंद्र कुमार सोनी का जन्मदिन भी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इस अवसर पर ग्राम वासियों ने सेवा के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया है तथा नेता प्रतिपक्ष महंत जी की मौजूदगी में जन्मदिन का केक भी काटा जाएगा, उपरोक्त समस्त कार्यक्रम टेमर के देवांगन धर्मशाला समलाई चौक में दोपहर 3:30 बने से आयोजित किए गए हैं

इन- इन निर्माण कार्यों का होगा भूमि पूजन

01- देवाँगन समाज सामुदायिक भवन-10.00 लाख रुपये
02- शनि मंदिर (ठाकुरदिया पारा) छतनिर्माण 1.50 लाख
03- शंकर चौरा से रामलाल चौहान घर तक नाली निर्माण 6.00 लाख
04- रुपलाल पटेल घर से जोधराम पटेल घर तक नाली निर्माण 3.50 लाख
05- बोर खनन सह टंकी निर्माण (जनपद विकास निधि) 2.00 लाख का भूमि पूजन होगा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button