*G L NEWS*धार्मिकसामाजिक

अनूठी होली-आनंदन धाम शिवरीनारायण में चल रहा पांच दिवसीय होली महोत्सव, संत रितेश्वर जी महाराज के सानिध्य में होली मनाने देश- विदेश से पहुंचे भक्तगण, आनंदन धाम के संजय अग्रवाल ने दी जानकारी, आनंदन धाम के शिष्यों में देख रहा होली पर्व को लेकर उत्साह

अनूठी होली-आनंदन धाम शिवरीनारायण में चल रहा पांच दिवसीय होली महोत्सव, संत रितेश्वर जी महाराज के सानिध्य में होली मनाने देश- विदेश से पहुंचे भक्तगण, आनंदन धाम के संजय अग्रवाल ने दी जानकारी, आनंदन धाम के शिष्यों में देख रहा होली पर्व को लेकर उत्साह kshititech
आनंदन धाम शिवरीनारायण में चल रहा होली महोत्सव
अनूठी होली-आनंदन धाम शिवरीनारायण में चल रहा पांच दिवसीय होली महोत्सव, संत रितेश्वर जी महाराज के सानिध्य में होली मनाने देश- विदेश से पहुंचे भक्तगण, आनंदन धाम के संजय अग्रवाल ने दी जानकारी, आनंदन धाम के शिष्यों में देख रहा होली पर्व को लेकर उत्साह kshititech
आनंदन धाम शिवरीनारायण में चल रहा होली महोत्सव

अनूठी होली-आनंदन धाम शिवरीनारायण में चल रहा पांच दिवसीय होली महोत्सव, संत रितेश्वर जी महाराज के सानिध्य में होली मनाने देश- विदेश से पहुंचे भक्तगण, आनंदन धाम के संजय अग्रवाल ने दी जानकारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-शिवरीनारायण नगर के आनंदम धाम में चल रहे पांच दिवसीय होली उत्सव के दूसरे दिन बताशे की होली खेली गई. ब्रज की छटा लिए इस आयोजन में भक्तों ने पूरे उल्लास के साथ भाग लिया,ज्ञातव्य है कि आनंदम धाम के संत रितेश्वर जी महराज के सानिध्य में आंनदम धाम शिवरीनारायण में पांच दिवसीय रंगोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें ब्रज, काशी और अयोध्या की सम्मिलित छटा दिखाई देगी. इसी तारतम्य में बताशे की होली खेली गई. इस अवसर पर संत रितेश्वर जी ने कहा कि होली कलुषता को दूर करने का पर्व है. यह सभी मनुष्यों को अवसर देता है कि अपनी कुंठा दूर कर मन को सर्वथा नए धरातल पर ले आएं.
इस आयोजन में आनंदम धाम शिवरीनारायण के भक्तों के अलावा बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, कोरबा के भक्तों ने भी भाग लिया

*उत्सव में भाग लेने आई दिल्ली की ग्रेटर कैलाश क्षेत्र की विधायक शिखा राय ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे अनूठा अनुभव बताया. उन्होंने कहा कि आनंदम धाम शिवरीनारायण से गुरूजी जो आनंद की लहर प्रवाहित कर रहे हैं उसकी तरंगे दूर दूर तक जानी चाहिए. इस आयोजन की सार्थकता तब और बढ़ेगी जब लोग आपधापी और तनावपूर्ण जीवन के बीच आनंद के स्त्रोत की पहचान कर पाएंगे जो कि हमारे देश की प्राचीन परम्पराओं और उत्सवों में छिपे हैं. गुरूजी के इस अभिनव प्रयास का प्रचार सारे देश में होना चाहिए.इसके पूर्व इस आयोजन को लेकर एक विशेष बैठक आनंदम धाम शिवरीनारायण में आयोजित की गई.इस अवसर पर संत रितेश्वर महराज ने कहा कि शिवरीनारायण एक अद्भुत स्थान है. अद्भुत और अलौकिक इस अर्थ में कि मतंग ऋषि की शिष्या शबरी और प्रभु राम की लीला का यह ऐसा स्थल है जिसका उदाहरण अन्यत्र कहीं नहीं दिखता. यह इस बात को भी रेखांकित करता है कि गुरुभक्ति में कितना बल होता है. यह मतंग ऋषि का ही प्रताप था कि प्रभु राम शबरी की कुटिया में स्वयं आए अन्यथा बड़े बड़े ऋषि मुनि उनकी राह देखते थे. वे किसी के यहाँ नहीं गए. ऐसी महिमा का भागी शिवरीनारायण है जिसकी चर्चा देश -प्रदेश में नहीं पूरे विश्व में होनी चाहिए.संत रितेश्वर ने कहा कि यह नगर उत्सव का प्रतीक बने, आनंद का प्रतीक बने. इसका आरम्भ इस होलिका उत्सव से होगा

उत्सव के संबंध में आनंदम धाम आश्रम शिवरीनारायण के संजय अग्रवाल ने बताया कि इस पांच दिवसीय महोत्सव के 12 मार्च को शबरी के जूठे बेर की होली, 13 मार्च को टमाटर की होली, चोरी महोत्सव, संगीत, होलिका उद्धार महोत्सव, 14 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रंग, ग़ुलाल की होली फिर शाम 6 बजे से दिव्य संगीत सत्संग और अंतिम दिवस 15 मार्च को गन्नामार होली अमृत छाँक लीला महोत्सव, होली मिलन उत्सव रखा गया है. आयोजन में भाग लेने हेतु कनाडा, दिल्ली, मुंबई के भक्तों के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर आदि जगहों से भक्तगण शिवरीनारायण पहुंच रहे हैं.
आज की बैठक में पवन सुल्तानिया, नरेन्द्र केशरवानी, शरद पाण्डेय, प्रकाश बंसल, देवेंद्र अग्रवाल, राहुल थवाईत, संतोष गुप्ता, आशीष केशरवानी, मोहन शर्मा, सतीश सोनी, संतोष सोनी, धर्मेंद्र राम, विष्णुहरी गुप्ता, योगेश साहू, हिमांशु तिवारी, सरस्वती साहू, सरस्वती सोनी, चेतन सोनी, संतराम आदित्य, दिलीप केशरवानी, उमाशंकर आदित्य, सूरज शंकर लदेर, विजय चौहान, अरुण प्रभुवा, धीरेन्द्र योगी, ईश्वरी केशरवानी, राजा सिंघानिया, चिराग केशरवानी, मनोजिया केशरवानी, प्रकाश सोनी, सत्येंद् केवट परमानन्द कश्यप सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Back to top button