जिले की प्रथम स्थापना वर्षगांठ– विधायक महंत जी के प्रयासों से ही 9 सितंबर को शक्ति बना नया जिला– छत्तीसगढ़ के गौरव डा चरणदास महंत ने सक्ती जिला बनाकर जनता से किया था अपना वायदा पूरा, जिला बनने से क्षेत्र वासियों को मिली बेहतर सुविधाएं,लोगों ने किया महंत जी का आभार, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता फक्र से कह रहा हमने और हमारी पार्टी ने बनाया शक्ति को जिला



जिले की प्रथम स्थापना वर्षगांठ– विधायक महंत जी के प्रयासों से ही 9 सितंबर को शक्ति बना नया जिला– छत्तीसगढ़ के गौरव डा चरणदास महंत ने सक्ती जिला बनाकर जनता से किया था अपना वायदा पूरा, जिला बनने से क्षेत्र वासियों को मिली बेहतर सुविधाएं,लोगों ने किया महंत जी का आभार, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता फक्र से कह रहा हमने और हमारी पार्टी ने बनाया शक्ति को जिला
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक के रूप में डॉक्टर चरणदास महंत ने जनता से किए गए अपने वायदों को पूरा करते हुए 9 सितंबर 2022 को शक्ति को नए जिले का दर्जा दिलवाया, तथा जिले का दर्जा मिलने से ही जहां पानी जाएगी
इस अवसर पर जिले के लाखों नागरिकों ने विधानसभा क्षेत्र शक्ति के विधायक एवम विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत को शक्ति को जिला बनाएं जाने पर एवं एक वर्ष पूरा होने पर कोटि-कोटि बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आपके नेतृत्व में शक्ति जिला का सर्वांगीण विकास चारों दिशाओं में महक रहा है, दिख रहा है,एवं लोगों को महसूस भी हो रहा है, कई दशक से सक्ती जिला के लिए यहां की जनता की मांग थी, लेकिन जब 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कमेटी ने डा चरणदास महंत को चुनाव की टिकट दी तब लोगों को लगा कि सक्ती जिला बन जाएगा। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान डा महन्त ने क्षेत्र की जनता से वायदा किया तथा प्रचार अभियान के दौरान कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महन्त ने जनता को भरोसा दिलाया कि महन्त जी जीतेंगे तो जिला बनेगा और 2018 मे महन्त जी जीते कांग्रेस की सरकार बनी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डा चरणदास महन्त की मांग का सम्मान करते हुए वर्षों पुरानी मांग 9 सितम्बर 2021 को तीन विधानसभा सक्ती, जैजैपुर, चंद्रपुर को मिलाकर सक्ती जिला बना जिसके लिए समय समय पर आंदोलन किए गए जिला संघर्ष समिती का गठन किया गया जिला बनते ही चारों ओर डा महन्त जी की जय जयकार होने लगी लोगो ने कहा शायद आप विधायक ना होते तो शक्ति को जिला का दर्जा नहीं मिल पाता हम आगे भी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विधानसभा क्षेत्र शक्ति में आपका दिल से स्वागत करते हैं
ज्ञात हो कि धीरे- धीरे सक्ति क्षेत्र बढ़ रहा है, चारो तरफ विकास हो रहा है जिले की प्रथम कलेक्टर श्रीमति नूपर राशि पन्ना एवम पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे के रूप में ऊर्जावान अधिकारी मिले।। धीरे धीरे जिले में शिक्षा एवम मेडिकल के क्षेत्र में जिला आगे बढ़ रहा है,कानून व्यवस्था चुस्त हो रही है लोग जागरूक हो रहे हैं और हर नागरिक विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत को बधाई एवम शुभकामनाए दे रहा है, और हर कांग्रेस का कार्यकर्ता फक्र से कह रहा है कि हमने और हमारी पार्टी ने जिला बनाया उपरोक्त जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत के प्रतिनिधी नरेश गेवाडीन ने दी है