


दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए इंडियन व्हील चेयर प्रीमियर लीग का फाइनल मैच हुआ संपन्न,शक्ति के दिव्यांग खिलाड़ियों ने भी हासिल की सफलता
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-आई पी एल की तर्ज मे दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का इंडियन व्हील चेयर प्रीमियर लिग का फाइनल मैच 23 जून को उत्तराखंड चैलेंजर्स और मुंबई के बीच खेला गया, जिसमें उत्तराखंड की टीम विजेता बनी, विदित हो की इस टीम में छत्तीसगढ़ से तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ था और इस श्रेणी में हो रहे पहले मैच में ही विजेता टीम का हिस्सा होने पर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी पीलाबाबू(सक्ती), अमित कुमार(सक्ती), लक्की सोनी(कोरबा)बहुत ही प्रसन्न है, जिसमें सक्ती (असौंदा) से पीला बाबू ने भी अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उनके इस खेल में सम्मिलित होने के पूर्व सक्ती कलेक्टर ने उन्हें क्रिकेट खेल सामग्री,जर्सी आदि के साथ जीत के आने और अपने राज्य और जिले का मान बढ़ाने के लिए बेहतर खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी थी, बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 12 नई दिल्ली में इस खेल का आयोजन किया गया। जिसमे देश भर आठ टीमों ने हिस्सा लिया। पीलाबाबू व उनकी टीम के इस उपलब्धि पर परिवार सदस्य पिता सुनाऊं व मोहन,प्रियंका,अमर,ज्योति फूले नहीं समा रहे
सक्ती से भोलाशंकर तिवारी, भुवनेश्वर देवांगन,सुधीर अग्रवाल, अशोकमेडिकल,,राजीवअग्रवाल ,साहिल सिंह,मिथलेश साहू ,बाबा देवांगन,धनेश्वर जायसवाल जुड़गा,तथा ग्राम असौंदा सेभागवत पटेल, रूप नारायण राठौर, संजय राठौर, भुवनेश्वर पटेल, झनक राम पटेल,संतोष चौहान,नंद कुमार सिदार, धनंजय सिदार, मनोज बरेठ आदि शुभचिंतकों ने उनके जीत बधाई प्रेषित की है