जी एल न्यूज़धार्मिकसक्तीसामाजिक

रानी सती दादी जी पर बनी फिल्म मोटी सेठानी का शक्ति के मेट्रो मल्टीप्लेक्स में 18 मार्च को होगा प्रदर्शन, श्री नारायणी सेवा समिति शक्ति ने की है पहल, मेट्रो सिनेमा में दादी भक्त ऑनलाइन करवा सकते हैं बुकिंग, समिति ने करी अपील- सभी दादी भक्त जरूर से जरूर सह परिवार देखें इस फिल्म को

रानी सती दादी जी पर बनी फिल्म मोटी सेठानी का शक्ति के मेट्रो मल्टीप्लेक्स में 18 मार्च को होगा प्रदर्शन, श्री नारायणी सेवा समिति शक्ति ने की है पहल, मेट्रो सिनेमा में दादी भक्त ऑनलाइन करवा सकते हैं बुकिंग, समिति ने करी अपील- सभी दादी भक्त जरूर से जरूर सह परिवार देखें इस फिल्म को kshititech
जय रानी सती दादी जी की
रानी सती दादी जी पर बनी फिल्म मोटी सेठानी का शक्ति के मेट्रो मल्टीप्लेक्स में 18 मार्च को होगा प्रदर्शन, श्री नारायणी सेवा समिति शक्ति ने की है पहल, मेट्रो सिनेमा में दादी भक्त ऑनलाइन करवा सकते हैं बुकिंग, समिति ने करी अपील- सभी दादी भक्त जरूर से जरूर सह परिवार देखें इस फिल्म को kshititech
जय रानी सती दादी जी की

रानी सती दादी जी पर बनी फिल्म मोटी सेठानी का शक्ति के मेट्रो मल्टीप्लेक्स में 18 मार्च को होगा प्रदर्शन, श्री नारायणी सेवा समिति शक्ति ने की है पहल, मेट्रो सिनेमा में दादी भक्त ऑनलाइन करवा सकते हैं बुकिंग

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- पूरी दुनिया में झुंझुनू वाली रानी सती दादी जी की महिमा एवं मंगल पाठ की महिमा पर बनाई गई फिल्म मोटी सेठानी का शक्ति के मेट्रो मल्टीप्लेक्स जिंदल प्लाजा स्टेशन रोड में आगामी 18 मार्च को दो विशेष शो होंगे, दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक एवं शाम 6:00 बजे से 9:00 तक मोटी सेठानी का विशेष शो होगा तथा इस संबंध में श्री नारायणी सेवा समिति शक्ति के सदस्य श्रीमती रंजना राजेश गोयल एवं श्रीमती मीना दिलीप अग्रवाल ने बताया कि पूरी दुनिया में आज रानी सती दादी जी की महिमा अपरंपार है, एवं झुंझुनू में विराजमान दादी जी की आस्था में जहां लोग डूबे हुए हैं, तो वहीं रानी सती दादी जी की महिमा एवं घर-घर में होने वाले मंगल पाठ के महत्व एवं उसकी महिमा पर एक विशेष फिल्म मोटी सेठानी का निर्माण किया गया है

तथा यह फिल्म देश के प्रमुख शहरों के मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित की जा रही है, एवं शक्ति शहर में भी श्री नारायणी सेवा समिति ने रानी सती दादी जी की महिमा भक्तों तक पहुंचाने की सोच से इस फिल्म का प्रदर्शन करवाने की पहल की है,श्री नारायणी सेवा समिति शक्ति के सदस्यों ने बताया कि 18 मार्च को दो शो के माध्यम से दिखाई जाने वाली इस फिल्म के लिए दादी भक्त सीधे मेट्रो मल्टीप्लेक्स शक्ति के ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम के माध्यम से अपनी बुकिंग कर सकते हैं,एवं इस फिल्म के विशेष शो के लिए प्रति व्यक्ति टिकट का शुल्क केवल ₹200/-रुपये होगा, जिसमें पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर प्रथम ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को ऊपर से सीट आवंटित होगी तथा इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए श्री नारायणी सेवा समिति शक्ति के सदस्य श्रीमती रंजना राजेश गोयल 9406035244 एवं श्रीमती मीना दिलीप अग्रवाल 96859 39939 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है

श्री नारायणी सेवा समिति शक्ति ने सभी दादी भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस जानकारी एवं सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाये, एवं 18 मार्च को होने वाली इस फिल्म को जरूर देखें तथा इसके लिए अपनी सीट बुक करवाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से अपनी सीट भी आरक्षित कराये, तथा इस फिल्म के प्रदर्शन के लिए प्रचार-प्रसार की दृष्टि से श्री नारायणी सेवा समिति शक्ति के सभी सदस्य जुटे हुए हैं

Back to top button