छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

मुख्यमंत्री के निर्देश का दिख रहा असर- शक्ति जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हुए आबकारी के मामले, शक्ति एवं मालखरौदा पुलिस ने किया अवैध शराब रखने वालों को गिरफतार,SP अंकिता शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारीयो की सजगता,मालखरौदा पुलिस ने दर्ज किये तीन मामले

मुख्यमंत्री के निर्देश का दिख रहा असर- शक्ति जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हुए आबकारी के मामले, शक्ति एवं मालखरौदा पुलिस ने किया अवैध शराब रखने वालों को गिरफतार,SP अंकिता शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारीयो की सजगता,मालखरौदा पुलिस ने दर्ज किये तीन मामले kshititech
शक्ति पुलिस की गिरफ्त में अवैध शराब का आरोपी
मुख्यमंत्री के निर्देश का दिख रहा असर- शक्ति जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हुए आबकारी के मामले, शक्ति एवं मालखरौदा पुलिस ने किया अवैध शराब रखने वालों को गिरफतार,SP अंकिता शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारीयो की सजगता,मालखरौदा पुलिस ने दर्ज किये तीन मामले kshititech
मालखरौदा पुलिस की गिरफ्त में अवैध आबकारी मामलों के अलग-अलग आरोपी

मुख्यमंत्री के निर्देश का दिख रहा असर- शक्ति जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हुए आबकारी के मामले, शक्ति एवं मालखरौदा पुलिस ने किया अवैध शराब रखने वालों को गिरफतार,SP अंकिता शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारीयो की सजगता

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विगत दिनों प्रदेश की राजधानी रायपुर में कलेक्टर- एसपी कांफ्रेंस के दौरान पुलिस महकमे को भी अवैध शराब के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा मामले दर्ज करने के निर्देश दिए थे, जिसके परिपालन में शक्ति जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा जो कि अपनी पदस्थापना के बाद से ही निरंतर अवैध महुआ शराब के मामलों में काफी संवेदनशील है, एवं शक्ति जिले में सर्वाधिक आबकारी के मामले उनके पदस्थापना के बाद दर्ज हुए हैं, तथा 17 सितंबर को भीथाना सक्ती, जिला सक्ती(छ.ग.)अपराध क्र. 350/2024, धारा 34(2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज हुआ है, तथा उपरोक्त मामले के संबंध में पुलिस थाना शक्ति ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर नशीले पदार्थ के कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है,अवैध महुआ शराब बिक्री हेतु रखने वाला आदतन अपराधी दिलहरण केंवट निवासी डोंडकी गिरफ्तार किया गया है,आरोपी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त हुई है,आरोपी के विरुद्ध थाना सक्ती में 03 प्रकरण आबकारी एक्ट का है दर्ज है,एवम मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ग्राम डोड़की का दिलहरण केंवट पिता हुलासराम केंवट अपने घर के सामने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है। कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के मुखबिर के बताये स्थान पर पर जाकर रेड कार्यवाही किया जो दिलहरण केवट पिता हुलासराम केवट उम्र 35 वर्ष सा. वार्ड क्र 08 डोड़की थाना सक्ती प्लास्टिक पालीथीन में भरी हुई हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब को रखे हुये रंगेहाथ पकड़ा गया जिसे शराब रखने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिए जाने पर कोई वैध दस्तावेज या लायसेंस नहीं होना लिखित में दिया। आरोपी दिलहरण केंवट के कब्जे से प्लास्टिक पालीथीन में भरी हुई करीबन 06 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कुल 06 लीटर कीमती 600 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेजा गया हैं।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश तिवारी के नेतृत्व में सउनि संतोष पाण्डेय, प्रधान आर. शब्बीर मेमेन, विनोद कंवर, आरक्षक यादराम चंद्रा, गणेश साहू व म.आर. दिव्यांश गोड़ व अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही

मालखरौदा पुलिस ने दर्ज किये आबकारी के तीन अलग-अलग मामले

सक्ति-03 प्रकरण में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करते 03 आरोपी चढे मालखरौदा पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर,नाम आरोपी-01 महेन्द्र कुमार खुटे पिता परस राम खुटे उम्र 24 वर्ष साकिन कुरदा थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.)02 शंकर लाल निराला पिता हीरा राम निराला उम्र 48 वर्ष साकिन नवापारा थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग),03. गीता बाई जाटवर पति स्व० बसंत कुमार जाटवर उम्र 49 वर्ष साकिन अण्डा थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) है,थाना मालखरौदा के अपराध क०- (1) 269/2024,(2) 270/2024 (3) 271/25024
धारा 34(2) आबकारी एक्ट दर्ज हुआ है, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब तथा नशीले पदार्थों की बिकी के रोकथाम एवं उसमें संलिप्त व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा (भा०पु०से०), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री रमा पटेल एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुवर के द्वारा लगातार कार्यवाही हेतु दी जा रही दिशा निर्देशों के परिपालन में दिनाँक 16.09.2024 को तथा दिनाँक 17.09.2024 को तीन अलग अलग जगहों पर जरिये मुखबीर से की सूचना पर अलग-अलग टीम गठित कर तथा हमराह स्टाफ एवं गवाहों के शराब रेड कार्यवही करने पर आरोपी 01. महेन्द्र कुमार खुंटे पिता परस राम खुटे उम्र 24 वर्ष साकिन कुरदा थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) कि घर के पीछे परछी से अलग-अलग बाटल व जरिकेन में भरा कुल 08 लीटर। 02 शकर लाल निराला पिता हीरा राम निराला उम्र 48 वर्ष साकिन नवापारा थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) के घर के आँगन से 06 लीटर तथा 03. गीता बाई जाटवर पति स्व० बसत कुमार जाटवर उम्र 49 वर्ष साकिन अण्डा थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) के घर के सामने 06 लीटर हाथ भ‌ट्ठी से बना कच्ची महुआ शराब कुल 20 लीटर कीमती 2000-/ रूपये को आरोपीयों के कब्जे से अवैध रूप से बिकि हेतु रखने पाये जाने से तीनों आरोपीयों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर दिनोंक 17.09 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मालखरीदा निरीक्षक श्री राजेश पटेल, उ०नि० सी०पी० कवर, सहायक उनि राधेश्याम राठौर, प्र०आर० योगेश्वर बजारे, अश्वनी जायसवाल, आरक्षक प्रमोद सोनंत नान्ही यादव, महेन्द्र कवर, सहदेव यादव, सेत राम पटेल, हरीश चन्द्रा, शत्रुहन साहू, महिला आरक्षक गीतोंजली चन्द्रा व पुष्पा सिदार का विशेष योगदान रहा।

Back to top button