रचनात्मक कार्य की शुरुआत-नगर पंचायत बाराद्वार ने 300 पौधों का किया वृक्षारोपण, आयोजन था अमृत मित्र योजना के अंतर्गत वूमेन फ़ॉर ट्री अभियान का, जन प्रतिनिधियों ने कहा- वृक्षारोपण करना एवं उसे संरक्षण देना हम सब की जवाबदारी





नगर पंचायत बाराद्वार ने 300 पौधों का किया वृक्षारोपण, आयोजन था अमृत मित्र योजना के अंतर्गत वूमेन फ़ॉर ट्री अभियान का, जन प्रतिनिधियों ने कहा- वृक्षारोपण करना एवं उसे संरक्षण देना हम सब की जवाबदारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- नगर पंचायत बाराद्वार द्वारा लगातार शहर के सभी वार्डो एवं सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की दिशा में सकारात्मक पहल की जा रही है, इसी श्रृंखला में नगर पंचायत बाराद्वार ने 30 अगस्त को भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के अमृत मित्र योजना अंतर्गत वूमेन फ़ॉर ट्री अभियान में मिशन अमृत 2-0 के अंतर्गत शहर के गौ धाम वार्ड नंबर- 15 में प्रथम चरण में 300 पौधों का वृक्षारोपण किया, इस अवसर पर जहां नगर पंचायत के अध्यक्ष नारायण कुर्रे,उपाध्यक्ष जितेश शर्मा ,सांसद प्रतिनिधि अमित कलानोरिया सहित नगर पंचायत के पार्षद गण, अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे
तो वही इस दौरान नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हमें सतत अपने आसपास के खाली स्थानो पर वृक्षारोपण करना चाहिए वृक्षारोपण के के माध्यम से जहां हम अपनी प्रकृति को सुरक्षित रख सकते हैं तो वहीं पेड़ पौधों से मिलने वाली ऑक्सीजन से हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है एवं बाराद्वार शहर में मिशन वृक्षारोपण के अंतर्गत इस प्रथम चरण के अभियान में 300 पौधे लगाए जा रहे हैं एवं आने वाले समय में जन सहयोग से इस कार्य को और अधिक विस्तारित किया जाएगा इस अवसर पर उपस्थित लोगों में भी वृक्षारोपण को लेकर काफी उत्साह देखा गया