छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

स्कूल के बच्चों ने भी कहा जय जगन्नाथ स्वामी जी की- शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की धार्मिक क्षेत्र में भी सहभागिता-सक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में निकाली गई स्वामी जगन्नाथ जी की रथयात्रा, विद्यालय प्रबंधन सहित बच्चों ने करी पूजा अर्चना, रथ यात्रा के पौराणिक महत्व पर उपस्थित वक्ताओं ने डाला प्रकाश

स्कूल के बच्चों ने भी कहा जय जगन्नाथ स्वामी जी की- शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की धार्मिक क्षेत्र में भी सहभागिता-सक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में निकाली गई स्वामी जगन्नाथ जी की रथयात्रा, विद्यालय प्रबंधन सहित बच्चों ने करी पूजा अर्चना, रथ यात्रा के पौराणिक महत्व पर उपस्थित वक्ताओं ने डाला प्रकाश kshititech
शक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का कार्यक्रम

शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की धार्मिक क्षेत्र में भी सहभागिता-सक्ति के संस्कार पब्लिक स्कूल में निकाली गई स्वामी जगन्नाथ महाराज की रथयात्रा, विद्यालय प्रबंधन सहित बच्चों ने करी पूजा अर्चना

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-जिला सक्ति के हरेठी स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल में दिनांक 05 जुलाई 2024 को भव्य रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया गया। संस्कार पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी माध्यम वाला सी.बी.एस.ई स्कूल है । विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी रथयात्रा का उत्सव भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ व उनकी इकलौती बहन सुभद्रा जी के सम्मान में बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ संस्कार परिवार द्वारा मनाया गया , जिसमें संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ संस्था प्राचार्य, हेडमिस्ट्रेस, प्रशासनिक व शिक्षक शिक्षिकाओ की गरिमामय उपस्थिति रही

संगीत शिक्षिका गायत्री शर्मा जी के नेतृत्व में संस्था प्राचार्य डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान व जयप्रकाश पटवा के द्वारा माता सरस्वती और प्रभु जगदीश स्वामी जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धापुष्प अर्पित किया गया। प्राचार्य महोदय द्वारा समस्त विद्यार्थियों और विद्यालयी कर्मचारियों को रथयात्रा के इस भव्य कार्यक्रम में सहभागी बनने पर बधाई दी। गौरतलब हो कि इस अवसर पर विद्यालयी सभा को प्राचार्य जी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को भगवान जगन्नाथ स्वामी जी से प्रेरणा लेते हुए सत्कर्म को जिंदगी का आधार बनाना चाहिए।इन भाई – बहनों की तरह प्रेम और परमार्थ के भाव से रहना चाहिए । तत्पश्चात, प्राचार्य, शैक्षणिक कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने क्रमशः रथ को खींचकर ईश्वर के प्रति अपने अनन्य भक्तिभाव का परिचय दिया,रथयात्रा उत्सव के इस कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य शिक्षक कोमल कुमार पटेल द्वारा किया गया व कक्षा दसवीं की छात्रा सुश्री उन्नति अग्रवाल ने रथयात्रा और उसके पौराणिक सन्दर्भों के संबंध में भाषण प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के आयोजन में गतिविधि प्रभारी शिक्षिका श्रीमती संगीता चौबे व श्रीमती लता पटेल के साथ समस्त शैक्षणिक व प्रशासनिक कर्मचारियों ने अहम भूमिका अदा कि। कार्यक्रम के अंतिम चरण में शिक्षिका प्रभा श्यामकरण जी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु छात्रों, प्राचार्य, प्रधानाचार्या व शिक्षकों के प्रति उनके सहयोग , मेहनत, सहभागिता और उचित दिशा – निर्देशों हेतु आभार ज्ञापित किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ

Back to top button