डभरा में आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह के मुख्य अतिथि होंगे प्रतिष्ठित CA विमल अग्रवाल, अग्रवाल समाज डभरा द्वारा जयंती समारोह को लेकर की जा रही वृहद तैयारिया




डभरा में आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह के मुख्य अतिथि होंगे प्रतिष्ठित CA विमल अग्रवाल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 22 सितंबर को अग्रवाल समाज डभरा द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि बिलासपुर शहर के प्रतिष्ठित CA एवं समाजसेवी विमल अग्रवाल होंगे, साथ ही इस अवसर पर श्री अग्रोहा सेवा संघ चंद्रपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल साल्हेआना वाले एवं सचिव शुभम अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे, अग्रवाल समाज डभरा द्वारा अग्रसेन जयंती मनाने को लेकर वृहद रूप से तैयारी की जा रही है, एवं अग्रवाल समाज डभरा के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव मनीष अग्रवाल, महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा अग्रवाल एवं सचिव श्रीमती मंजूलता अग्रवाल के मार्गदर्शन में पूरा समाज जुटा हुआ है, तथा इस दिन महाराज अग्रसेन जी की शोभायात्रा के साथ ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, उललेखित हो की जयंती समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित CA विमल अग्रवाल एक समाजसेवी, धर्म प्रेमी के रूप में जाने जाते हैं, तथा उनके आगमन को लेकर भी अग्रवाल समाज डभरा द्वारा उनका जोरदार स्वागत-अभिनंदन भी किया जाएगा


