छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

1 मार्च से शक्ति जिले में प्रारंभ होगी बोर्ड की परीक्षाएं- शक्ति कलेक्टर ने जिले में बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए किया 06 उड़न दस्ता टीम का गठन, जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा के मार्गदर्शन में सतत निरीक्षण करेगी टीम, 58 परीक्षा केंद्रों में 16526 विद्यार्थी देंगे परीक्षाएं, पांच नए परीक्षा केंद्र भी खोले गए सत्र 2025 में

1 मार्च से शक्ति जिले में प्रारंभ होगी बोर्ड की परीक्षाएं- शक्ति कलेक्टर ने जिले में बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए किया 06 उड़न दस्ता टीम का गठन, जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा के मार्गदर्शन में सतत निरीक्षण करेगी टीम, 58 परीक्षा केंद्रों में 16526 विद्यार्थी देंगे परीक्षाएं, पांच नए परीक्षा केंद्र भी खोले गए सत्र 2025 में kshititech
कल एक मार्च से शक्ति जिले में चालू होगी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं
1 मार्च से शक्ति जिले में प्रारंभ होगी बोर्ड की परीक्षाएं- शक्ति कलेक्टर ने जिले में बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए किया 06 उड़न दस्ता टीम का गठन, जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा के मार्गदर्शन में सतत निरीक्षण करेगी टीम, 58 परीक्षा केंद्रों में 16526 विद्यार्थी देंगे परीक्षाएं, पांच नए परीक्षा केंद्र भी खोले गए सत्र 2025 में kshititech
28 फरवरी को शक्ति जिले में बोर्ड परीक्षा की अग्रिम तैयारी के लिए चर्चा करते कलेक्टर साहब एवं जिला शिक्षा अधिकारी

1 मार्च से शक्ति जिले में प्रारंभ होगी बोर्ड की परीक्षाएं- शक्ति कलेक्टर ने जिले में बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए किया 06 उड़न दस्ता टीम का गठन, जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा के मार्गदर्शन में सतत निरीक्षण करेगी टीम, 58 परीक्षा केंद्रों में 16526 विद्यार्थी देंगे परीक्षाएं, पांच नए परीक्षा केंद्र भी खोले गए सत्र 2025 में

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशानुसार शक्ति जिले में 1 मार्च से दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी, इन बोर्ड परीक्षाओं के लिए जहां जिले के चारों विकासखंडों में परीक्षा केन्डतो की स्थापना की गई है तो वहीं संपूर्ण परीक्षा के सफल संचालन के लिए शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने उड़न दस्ता टीम का गठन किया है जिसमें कुल 06 उड़न दस्ता टीम बनाई गई है पहली टीम में टीम के प्रमुख एन के चंद्रा जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति, दल के सहयोगी सदस्यों में- राकेश कुमार अग्रवाल, सुरेश कुमार जायसवाल, बीपी पटेल, श्रीमती प्रीति वर्मा, डॉ वंदना जायसवाल, दूसरे दल की प्रमुख स्वप्निता सिंह (सहायक आयुक्त अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग शक्ति) टीम के सहयोगी सदस्यों में-श्रीमती अदिति बनर्जी, श्रीमती कलेश्वरी साहू, मयंक चंद्रा, नंदकुमार मल्होत्रा, तीसरे दल के प्रमुख के पी राठौर विकासखंड शिक्षा अधिकारी शक्ति, सहयोगी सदस्य में- राजकुमार पटेल, अशोक कुमार राठौर, श्रीमती पायल देवांगन, श्रीमती प्रिया दुबे, चौथे दल में प्रमुख व्ही के सिदार विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहयोगी सदस्यों में सुश्री मीनाक्षी बैक, दीपक कुमार गुप्ता, मीनाक्षी आदित्य एवं संगीता पैंकरा, पांचवें दल में दल प्रमुख एम एल प्रधान विकासखंड शिक्षा अधिकारी, दल के सहयोगी सदस्य-सुश्री चंद्रिका आर्मो, मनीष दुबे,श्रीमती कांति देवी चौहान एवं भूषण बंजारे, छठवें दल के प्रमुख एस एल वारे विकासखंड शिक्षा अधिकारी, दल के सहयोगी सदस्य श्रीमती रेवती मिश्रा, डॉ रजनी पटेल, मनीष शर्मा एवं परमेश पटेल होंगे, शक्ति जिले में बोर्ड परीक्षाओं का समय बोर्ड के लिए सुबह 9:00 से दोपहर 12:15 बजे तक होगा एवं 1 मार्च से प्रारंभ होकर दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च तक एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च तक संपन्न होगी

शक्ति जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सीजी बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जहां शिक्षा विभाग भी पूर्ण रूप से तैयारी कर चुका है, तो वहीं परीक्षा केंद्रों में भी जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा के मार्गदर्शन में परीक्षार्थियों के लिए दुरुस्त व्यवस्थाएं की गई है, एवं गर्मी को देखते हुए जहां छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आवश्यकता अनुरूप पेयजल की व्यवस्था तथा पंखों की भी समुचित व्यवस्था की गई है तो वहीं इस वर्ष शक्ति जिले में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग काफी सख्त है, शक्ति जिले के चारों विकासखंडों में कुल 58 परीक्षा केंद्रों में 16526 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के 7121 एवं दसवीं बोर्ड परीक्षा के 9405 परीक्षार्थी हैं, तथा इस सत्र में कुल नए पांच परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं, जिसमें प्रमुख रूप से सेजेस कसेरपारा शक्ति, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरीबंधा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरा विकासखंड शक्ति, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े सीपत एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांटीपाली विकासखंड मालखरौदा है, तथा परीक्षा संबंधी किसी भी जानकारी के लिए 9827172728, 9893 972051, 7697628472 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है

Back to top button