23 जनवरी को खरसिया में परमहंस तिगडॉनीया जी की जयंती कार्यक्रम का होगा आयोजन, खरसिया के भगत राम श्रीकिशन तिगडॉनिया परिवार ने किया है आयोजन, खरसिया के गंज स्थित मंदिर में होंगा भंडारा- प्रसाद, एवं भजन, कीर्तन



23 जनवरी को खरसिया में परमहंस तिगडॉनीया जी की जयंती कार्यक्रम का होगा आयोजन,तिगडॉनिया परिवार ने किया है आयोजन, खरसिया के गंज स्थित मंदिर में होंगा भंडारा- प्रसाद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- खरसिया शहर के प्रतिष्ठित तिगड़ानिया परिवार द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अवधुत संत बाबा परमहंस तिगड़ानिया जी की “जयंती समारोह” बसंत पंचमी दिनांक 23.01.2026, शुक्रवार को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा एवं उपरोक्त समस्त कार्यक्रम खरसिया शहर के गंज स्थित मंदिर परिसर में होंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए आयोजक परिवार के सदस्यों ने बताया की 23 जनवरी को आरती एवं दर्शन कार्यक्रम सुबह 9 बजे से रखा गया है एवं मंदिर परिसर में भजन, कीर्तन का कार्यक्रम पूरे दिन भर चलेगा, साथ ही भोग भण्डारा : दोपहर 12.30 बजे से,संध्या आरती : संध्या 7.30 बजे गंज बाजार, खरसिया होगी तथा उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन खरसिया शहर के प्रतिष्ठित भगतराम श्रीकिशन तिगड़ानिया परिवार द्वारा रखा गया है एवं परिवार जनों ने समस्त नागरिक बंधुओ, धर्म प्रेमियों को इस कार्यक्रम के अवसर पर सह परिवार शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है



