


सरावगी परिवार के सहयोग से हुई वाटर कूलर की स्थापना- रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच ने गुढ़ियारी में लगाया वाटर कूलर , 5 मई को दानदाता परिवार एवं मंच सदस्यों की उपस्थिति में हुआ जनता को लोकार्पित
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अपने सेवा कार्यों का विस्तार करते हुए शहर के आलोक सरावगी एवं नैना सरावगी द्वारा दी गई सहयोग राशि से गुढ़ियारी में ठंडे पानी के वाटर कूलर की स्थापना की गई है, जिसका उद्घाटन 5 मई दिन- रविवार को सुबह जोन अध्यक्ष विनोद अग्रवाल सरावगी परिवार एवं रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारीयो- सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, इस दौरान रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच ने जहां दानदाता सरावगी परिवार के इस सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में लोगों को पानी पिलाना तथा वाटर कूलर की स्थापना एक बड़ा सेवा कार्य है, तथा हम मंच परिवार की ओर से आपका आभार व्यक्त करते हैं
वहीं इस दौरान विधिवत श्रीफल फोड़कर एवं पूजा अर्चना कर वाटर कूलर जनता को लोकार्पित किया गया तथा इस अवसर पर प्रमुख रूप से रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच के संरक्षण कन्हैया अग्रवाल, संतोष तिवारी, राजेश केडिया, क्षितिज अग्रवाल, अध्यक्ष नारायण अग्रवाल, सचिव योगेश शर्मा, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, नितेश अग्रवाल,त्रिपत जैन, कमल गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, संतोष बजाज, प्रभात अग्रवाल, श्याम बिहारी शर्मा सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे