दिव्यांगों के कल्याण के लिए सबसे बड़ा रचनात्मक कार्य- अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई द्वारा 21 दिसम्बर को विकलांग परिचय सम्मेलन,28 फरवरी ओर एक मार्च को होगा विकलांग युवक, युवती सामुहिक विवाह




दिव्यांगों के कल्याण के लिए सबसे बड़ा रचनात्मक कार्य- अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई द्वारा 21 दिसम्बर को विकलांग परिचय सम्मेलन,28 फरवरी ओर एक मार्च को होगा विकलांग युवक, युवती सामुहिक विवाह
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई एवं सहयोगी संस्थाओं की आशीर्वाद भवन रायपुर में प्रांतीय बैठक सम्पन्न हुई, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद का उद्देश्य विशेष रूप से विकलांग जनों के उठान , उनके समाजिक अधिकारों की रक्षा तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में कार्य करना है परिषद समय समय पर विवाह शिक्षा स्वरोजगार ओर जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर रही है ये विचार व्यक्त करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल ने बताया की हमारा 16 वा राज्य स्तरीय विकलांग विवाह समारोह के अनर्गत 21 दिसम्बर को परिचय सम्मेलन ओर 28 फरवरी-एक मार्च 2026 को होगा निःशुल्क विकलांग सामुहिक विवाह रायपुर के आशीर्वाद भवन बेरन बाजार रायपुर में आयोजित किया जाएगा तथा संस्था के संरक्षक वीरेन्द्र पांडेय ने कहा कि हमारे 121 कार्यक्रम जो विकलांगो के लिए चिन्हित किये गए है उनमें से कुछ और कार्यक्रम भी आगामी दिनों में समपन्न किये जायेंगे
अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद अब किसी भी कार्य के लिए किसी पर आश्रित नही रही हमारी संस्था के एक एक सदस्य अपनी पूरी लगन , मेहनत और तन मन धन से जुड़ कर कार्य करता और जिस संस्था के सदस्यों में सामंजस्यता है निश्चित ही कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न होते है हमे किसी के धन्यवाद की आवश्यकता नही होती हम स्वयं ही ऐसी संस्था के आभारी है जो हमे ऐसे कार्य करने की प्रेरणा देती है,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा दुबे ने इस संस्था के संस्थापक स्व डॉक्टर डी पी अग्रवाल जी बिलासपुर को याद करते हुए कहा कि उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए हमें सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखना है उन्होंने आगे कहा कि विकलांग विवाह की जानकारी हम सभी जनपद पंचायत के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करे,कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी सदस्यों को सेवा के कार्यों में एकजुट हो कर सफल बनाये,प्रांतीय महामंत्री संतोष तिवारी एवं कान्यकुब्ज सभा एवं शिक्षा मंडल के सचिव राजेश दीक्षित ने पूर्व में किये गए कार्यक्रम और विकलांग विवाह के संबंध में उपस्थित सभी सदस्यों को अवगत कराते हुए पूरी रूपरेखा बताई और बिलासपुर से राष्ट्रीय महामंत्री मदनमोहन अग्रवाल ने बिलासपुर में संपन्न हुए 62 वे विकलांग ऑपरेशन शिविर ओर राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक के सम्बंध में अपनी जानकारी दी आज की बैठक में सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम के श्री कुशवाहा जी ने कहा कि मेरे पास लगभग 200 लोग चिन्हित है जिनको में स्वयं सभी विकलांग लाभार्थियों को सूचित करूँगा बैठक में प्रांतीय महामंत्री संतोष तिवारी कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल,कान्यकुब्ज संस्था से हेमन्त तिवारी,राजेश दीक्षित प्रशान्त तिवारी गिरजाशंकर दीक्षित,राजेश दीक्षित, शिवनारायण तिवारी एवम विकलाग चेतना से कमल बैद नवीन भूषणीय पवन सोनी संतोष बजाज , विनोद सेन देवेश गोयनका मायुम के पूर्वअध्यक्ष नारायण अग्रवाल, कैलाश छापरिया , योगेष शर्मा दिपक अग्रवाल हेमन्त तिवारी गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर से आशुतोष शर्मा रवि शर्मा तरुण शर्मा विकास तिवारी मंगल शाह सीनियर सिटीजन के पदाधिकारी प्रकाश सुरावधिनवार, राजकुमार शुक्ला पी के चटर्जी के पी सक्सेना राघवेंद्र पाठक, देवेश गोयनका,अजय बाजपेयी बिलासपुर से आये मुरारीलाल परमार जी,नित्यानंद अग्रवाल महिला शक्ति में श्रीमती आशा तिवारी, श्रीमती निशा अग्रवाल, श्रीमती स्वेता अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल संगीता यदु मोनिका शाह श्रीमती नीलम कुशवाहा श्रीमती निशा छापरिया श्रीमती सुदेशना मैने ,सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को कैसे भव्यता प्रदान की जाए इस संबंध में अपने अपने विचार व्यक्त किये,संजय अवस्थी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा इसी प्रकार अपनी अपनी सहभागिता देते रहे निश्चित ही कार्यक्रम गरिमामय होगा








