*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

दिखावे का बंद नहीं,बल्कि व्यापारियों की दृढ़ इच्छा शक्ति का बंद, 3 नवंबर को शक्ति के चौपाटी दुकानदारों ने भी शाम के समय बंद रखा अपना व्यापार, सुबह से देर शाम तक बंद रहा संपूर्ण व्यापार

दिखावे का बंद नहीं,बल्कि व्यापारियों की दृढ़ इच्छा शक्ति का बंद, 3 नवंबर को शक्ति के चौपाटी दुकानदारों ने भी शाम के समय बंद रखा अपना व्यापार

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शक्ति शहर में 3 नवंबर को छोटे बड़े व्यापारियों की दृढ़ इच्छा शक्ति का एक ज्वलंत उदाहरण देखने को मिला जहां व्यापारियों ने सप्ताह में एक दिन अपनी दुकान बंद करने को लेकर बैठक आहूत की थी तथा बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार व्यापारियों ने सुबह से ही अपनी दुकान बंद रखी तो वहीं शहर के लगभग सभी इलाके बंद रहे तो वहीं शाम के समय शहर के गौरव पथ मार्ग में गुलजार होने वाली चौपाटी के दुकानदारों ने भी आज शाम को अपनी दुकान बंद रखी तथा चौपाटी के लगभग 100 दुकानदारों ने 3 नवंबर को सुबह से ही अपने पूरे परिसर को विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर साफ- सफाई किया तथा दुकानदारों ने कहा कि सप्ताह में एक दिन बंद के इस निर्णय से हमें भी सुकून मिला है एवं हम अपने जरूरी कामों को जो कहीं ना कहीं नहीं कर पाते थे आज इस छुट्टी के दिन हम उसे अच्छे ढंग से कर रहे हैं वहीं शक्ति शहर में 3 नवंबर के बंद को लेकर व्यापारियों की दृण इच्छा शक्ति नजर आई तथा बंद को लेकर विगत एक सप्ताह से लगातार शहर सहित आसपास के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार होने के चलते ग्रामीण क्षेत्र से अपने दैनिक उपभोग के3 सामान लेने आने वाले लोग भी आज शक्ति नहीं पहुंचे एवं शहर में आपातकालीन सेवाओं के लिए दवाई की दुकान सुबह से ही खुली रही एवं शहर की सारी होटले भी आज बंद रही

प्रातिक्रिया दे

Back to top button