छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

जांजगीर शहर में गुरु पूर्णिमा पर्व पर आर्ट आफ लिविंग परिवार ने किया सत्संग का आयोजन, गुरु पूजन के साथ ही 500 लोग हुए शामिल, वॉलिंटियर्स द्वारा किया गया सदस्यों का सम्मान, जिले के विभिन्न शहरों से पहुंचे लोगों ने किया विशेष ध्यान

<em>जांजगीर शहर में गुरु पूर्णिमा पर्व पर आर्ट आफ लिविंग परिवार ने किया सत्संग का आयोजन, गुरु पूजन के साथ ही 500 लोग हुए शामिल, वॉलिंटियर्स द्वारा किया गया सदस्यों का सम्मान</em>, जिले के विभिन्न शहरों से पहुंचे लोगों ने किया विशेष ध्यान kshititech
श्री श्री रविशंकर जी महाराज
<em>जांजगीर शहर में गुरु पूर्णिमा पर्व पर आर्ट आफ लिविंग परिवार ने किया सत्संग का आयोजन, गुरु पूजन के साथ ही 500 लोग हुए शामिल, वॉलिंटियर्स द्वारा किया गया सदस्यों का सम्मान</em>, जिले के विभिन्न शहरों से पहुंचे लोगों ने किया विशेष ध्यान kshititech
3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर आर्ट आफ लिविंग परिवार द्वारा जांजगीर में आयोजित जिला स्तरीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम

जांजगीर शहर में गुरु पूर्णिमा पर्व पर आर्ट आफ लिविंग परिवार ने किया सत्संग का आयोजन, गुरु पूजन के साथ ही 500 लोग हुए शामिल, वॉलिंटियर्स द्वारा किया गया सदस्यों का सम्मान

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- 3 जुलाई को जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय की आर्ट ऑफ लिविंग नैला जांजगीर द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें समस्त जिले के भक्त शामिल हुए,सर्वप्रथम गुरु पूजा किया गया उसके बाद 500 लोगों द्वारा एक साथ विशेष ध्यान पूज्य श्री श्री रविशंकर जी की आवाज में किया गया जिस ध्यान के पश्चात पूरा वातावरण एकदम शांत एवं उत्साह से भर गया एवं भजनों की संध्या में सभी भक्तों ने आनन्द लिया भव्य सत्संग का आयोजन किया गया,तत्पश्चात आर्ट ऑफ लिविंग के जिले के सभी टीचर्स का सम्मान भी वॉलिंटियर्स द्वारा किया गया सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी सभी ने बढ़-चढ़कर इस समारोह में हिस्सा लिया, ।द आर्ट ऑफ लिविंग परिवार समय-समय पर इस तरह के आयोजन करती रहती है जिससे जीवन में तनाव कम हो एवं बेहतर जीवन शैली, स्वस्थ मन ,स्वस्थ शरीर के बारे में लोग जागरूक हो सके यही पूज्य श्री श्री रविशंकर जी का संदेश है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button