



शक्ति जिले में भाजपा सांसद की निकली आभार रैली, शहर में निकली रैली का जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने किया स्वागत,जिला सराफा एसोसिएशन शक्ति ने नवनिर्वाचित सांसद को दी बधाई, सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष के निवास पर आयोजित था स्वागत कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- भारतीय जनता पार्टी शक्ति द्वारा 15 जून की शाम जांजगीर- चांपा लोकसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े की आभार रैली का आयोजन स्थानीय नाका चौक स्थित भाजपा के विधानसभा संयोजक रामनरेश यादव के निवास से किया किया गया, इस दौरान ढोल बाजे एवं आतिशबाजी के साथ यह आभार रैली निकली, जो की स्टेशन रोड, अशोक टॉकीज, रेस्ट हाउस, अग्रसेन चौक, बाराद्वार रोड, पेट्रोल पंप से कोरबा रोड, सोसायटी चौक, बुधवारी बाजार, गौरव पथ मार्ग,हटरी- हॉस्पिटल रोड, हटरी चौक, नवधा चौक, अग्रसेन चौक होते हुए भाजपा शक्ति नगर मंडल के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के मालखरौदा बस स्टैंड स्थित निवास पहुंची
जहां आभार रैली का समापन हुआ तो वहीं इस आभार रैली का यात्रा मार्ग में जगह-जगह विभिन्न संगठनों ने जोरदार स्वागत किया, सर्वप्रथम रेस्ट हाउस के पास मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल साई कंप्यूटर के नेतृत्व में मंच सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया तो वहीं यात्रा मार्ग में भी उनका जगह-जगह स्वागत हुआ,नवधा चौक में शक्ति जिला सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सराफ के प्रतिष्ठान ज्वेलर्स अर्जुन लाल रामकुमार सराफ में जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान जिला सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सराफ, आलोक अग्रवाल बिल्लू, विनोद अग्रवाल, दिनेश सराफ,श्रीमती कविता सराफ सहित काफी संख्या में सर्राफा व्यवसायी उपस्थित थे, तथा इस दौरान सराफा एसोसिएशन ने नवनिर्वाचित सांसद को गुलदस्ता भेंटकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें बधाई दी तथा कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र तेजी से विकास करें ऐसी हम सब कामना करते हैं
वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के निवास पर जहां जिंदल परिवार ने भी उनका जोरदार स्वागत किया तो वहीं अनूप अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी सहित परिवार की सभी महिलाओं एवं पुरुषों ने भी नवनिर्वाचित सांसद को गुलदस्ता भेंटकर अभिनंदन किया, तथा उनकी जीत पर बधाई दी वहीं सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने भी बड़े ही आत्मीय पूर्ण ढंग से जिंदल परिवार सहित वहां उपस्थित सभी लोगों से मुलाकात की तथा कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से आज भारतीय जनता पार्टी को पांचवीं बार जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में जीत मिली है, मैं आप सभी के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करती हूं,साथ ही विश्वास दिलाती हूं कि हम सब मिलजुल कर इस जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र का और अधिक तेजी से विकास करेंगे
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी शक्ति जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा सहित जिले के पदाधिकारी, भाजपा नगर मंडल शक्ति के भी पदाधिकारी एवं सदस्य काफी संख्या में मौजूद थे, वहीं भाजपा की आभार रैली में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, इससे पूर्व सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने शक्ति के राधा कृष्ण मंदिर के पास स्थित गौरीशंकर साहू एवं दिलेश्वर साहू के निवास पर पहुंच कर भी साहू परिवार का आत्मीय स्वागत- अभिनंदन स्वीकार किया, साथ ही सांसद के आगमन पर साहू परिवार द्वारा आतिशबाजी के साथ उनका वेलकम किया गया एवं उन्हें जीत की बधाई दी गई, इस अवसर पर काफी संख्या में साहू परिवार के सदस्य उपस्थित रहे, 15 जून की देर साल मौसम की खराबी एवं भारी बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, तथा पार्टी के नेता सड़कों पर इस आभार रैली में शहर वासियों का धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए निकल पड़े एवं सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने भी सभी शहर वासियों का खुली जीप पर हाथ जोड़कर स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया
जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े की आभार रैली में स्थानीय पुलिस प्रशासन के भी तगड़ी व्यवस्था रही तथा पुलिस बल पूरी आभार रैली में साथ था तथा पूरी आवागमन एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से बनाने में पुलिस अमला तैनात रहा



