छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

THANKS SP MADAM-शक्ति SP मैडम की बड़ी कार्रवाई-पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को किया निलंबित,आम नागरिकों से अपने खाते में डलवाए थे आरक्षकों ने पैसे, एसपी अंकिता का सख्त निर्देश- गलतियां पाए जाने पर पुलिस महकमें पर भी कार्रवाई से नहीं चुकेगा विभाग

THANKS SP MADAM-शक्ति SP मैडम की बड़ी कार्रवाई-पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को किया निलंबित,आम नागरिकों से अपने खाते में डलवाए थे आरक्षकों ने पैसे, एसपी अंकिता का सख्त निर्देश- गलतियां पाए जाने पर पुलिस महकमें पर भी कार्रवाई से नहीं चुकेगा विभाग Console Corptech
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय शक्ति

THANKS SP MADAM-शक्ति SP मैडम की बड़ी कार्रवाई-पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक को किया निलंबित,आम नागरिकों से अपने खाते में डलवाए थे आरक्षकों ने पैसे, एसपी अंकिता का सख्त निर्देश- गलतियां पाए जाने पर पुलिस महकमें पर भी कार्रवाई से नहीं चुकेगा विभाग

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शक्ति जिले की ऊर्जावान आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने अपनी पदस्थापना के बाद से ही निरंतर पुलिस महकमें के अधिकारी- कर्मचारियों को जनता की सुरक्षा एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के निरंतर निर्देश दिए थे, तथा पुलिस अधीक्षक ने अपने महकमें के लोगों को यह भी कहा था कि अगर किसी भी गलत कार्यों में विभाग के लोग संलिप्त पाए जाएगे तो तत्काल उन पर कार्रवाई की जाएगी तथा 29 जून को जिला पुलिस अधीक्षक ने वर्तमान में आरक्षी केंद्र शक्ति में पदस्थ प्रधान आरक्षक-13 अजय प्रताप कुर्रे एवं आरक्षक-192 मनोज लहरे को शक्ति थाना अंतर्गत हरदी के आम नागरिक से अपने खातों पैसा लेकर गरिमा के विपरीत काम करने एवं अणुनाशनहीनता को लेकर तत्काल निलंबित करने की आदेश जारी कर दिए हैं, तथा शक्ति जिला पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से जहां पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है तो वही इससे पूर्व भी जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने महकमें के लोगों के खिलाफ ऐसी ही शिकायतों पर कार्रवाई की गई है, तथा आम जनता का भी कहना है कि जिले की पुलिस की मुखिया इसी तरह से अगर अपने पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों पर नियंत्रण बना कर रखेगी तो आने वाले दिनों में पुलिस विभाग द्वारा अनावश्यक आम जनता को की जाने वाले परेशानियों से उन्हें जरूर निजात मिलेगा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button