देश विदेशधार्मिकसक्तीसंपूर्ण भारतसामाजिक

विदेशों में भी तीजा महोत्सव की धूम– 19 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मस्कट शाखा ने मीनल शाह देवरा के नेतृत्व में किया तीज महोत्सव का आयोजन,भारत से बाहर रहकर भी अपनी संस्कृति परंपरा को बनाए रखने में महिलाओं का अहम योगदान,मीनल ने कहा– AAS परिवार की ओर से सभी को तीजा की शुभकामनाएं, शगुन सिंघल एवं राजश्री ने संभाली पूरे कार्यक्रम की बागडोर

<em>विदेशों में भी तीजा महोत्सव की धूम-- 19 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मस्कट शाखा ने मीनल शाह देवरा के नेतृत्व में किया तीज महोत्सव का आयोजन,भारत से बाहर रहकर भी अपनी संस्कृति परंपरा को बनाए रखने में महिलाओं का अहम योगदान,मीनल ने कहा-- AAS परिवार की ओर से सभी को तीजा की शुभकामनाएं, शगुन सिंघल एवं राजश्री ने संभाली पूरे कार्यक्रम की बागडोर</em> kshititech
19 अगस्त को AAS की मस्कट ओमान शाखा द्वारा आयोजित तीजा महोत्सव कार्यक्रम
<em>विदेशों में भी तीजा महोत्सव की धूम-- 19 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मस्कट शाखा ने मीनल शाह देवरा के नेतृत्व में किया तीज महोत्सव का आयोजन,भारत से बाहर रहकर भी अपनी संस्कृति परंपरा को बनाए रखने में महिलाओं का अहम योगदान,मीनल ने कहा-- AAS परिवार की ओर से सभी को तीजा की शुभकामनाएं, शगुन सिंघल एवं राजश्री ने संभाली पूरे कार्यक्रम की बागडोर</em> kshititech
19 अगस्त को AAS की मस्कट ओमान शाखा द्वारा आयोजित तीजा महोत्सव कार्यक्रम
<em>विदेशों में भी तीजा महोत्सव की धूम-- 19 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मस्कट शाखा ने मीनल शाह देवरा के नेतृत्व में किया तीज महोत्सव का आयोजन,भारत से बाहर रहकर भी अपनी संस्कृति परंपरा को बनाए रखने में महिलाओं का अहम योगदान,मीनल ने कहा-- AAS परिवार की ओर से सभी को तीजा की शुभकामनाएं, शगुन सिंघल एवं राजश्री ने संभाली पूरे कार्यक्रम की बागडोर</em> kshititech
मस्कट ओमान शाखा के पदाधिकारी सदस्य

विदेशों में भी तीजा महोत्सव की धूम– 19 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मस्कट शाखा ने मीनल शाह देवरा के नेतृत्व में किया तीज महोत्सव का आयोजन,भारत से बाहर रहकर भी अपनी संस्कृति परंपरा को बनाए रखने में महिलाओं का अहम योगदान,मीनल ने कहा– AAS परिवार की ओर से सभी को तीजा की शुभकामनाएं, शगुन सिंघल एवं राजश्री ने संभाली पूरे कार्यक्रम की बागडोर

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- पूरे भारत देश में जहां सावन के महीने पर हरियाली तीज का कार्यक्रम महिलाओं द्वारा हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जाता है, तो वहीं भारत से बाहर विदेशों में रह रहे परिवारों में भी तीजा महोत्सव को लेकर काफी उत्साह है, 19 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की मस्कट ओमान शाखा ने अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल कोलकाता के मार्गदर्शन में एवं शाखा संयोजक श्रीमती मीनल शाह देवरा के नेतृत्व में मस्कट के सदस्यों ने एकत्रित होकर तीजा महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया

इस अवसर पर जहां काफी संख्या में महिलाएं भारतीय पारंपरिक वेशभूषा में उपस्थित हुई तो वही सभी ने तीजा महोत्सव की बधाई शुभकामनाएं दी तथा इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया तथा आपस में ही महिलाओं ने तीजा महोत्सव के इस आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाया, वही मस्कट शाखा की संयोजक श्रीमती मीनल शाह देवरा ने बताया कि तीजा का यह पर्व हम सभी महिलाओं के लिए एक पवित्र दिन है, तथा इस दिन हम सभी भगवान शंकर जी एवं माता पार्वती जी की आराधना करते हुए उनका सुमिरन करते हैं, तथा मैं अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार मस्कट की ओर से पूरी- देश दुनिया की सभी महिलाओं को तीजा की बधाई शुभकामनाएं देती हूं

वही मस्कट शाखा द्वारा किए जाने वाले इस कार्यक्रम के लिए अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन परिवार के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल कोलकाता, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना गोयल नेपाल, महासचिव प्रदीप कुमार सराफ कोलकाता एवं कोषाध्यक्ष गणेश भरतिया ने भी सभी सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, ज्ञात होगी अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की मस्कट ओमान शाखा वर्ष भर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों, जनहित के कार्यों,रचनात्मक कार्यों तथा धार्मिक कार्यों में अग्रणी होकर अपना योगदान देती है, तथा इस शाखा के द्वारा समय-समय पर भारतीय परंपरा से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता है

अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने मस्कट में रहने वाली मीनल शाह देवरा के सहयोग से ख़ूब रंगारंग तरीक़े से तीज का त्योहार मनाया गया है,जिसमें हर किसी ने आगे बढ़कर तैयारी में पूरी सहायता की है अपना पूर्ण सहयोग दिया है डेकोरेशन में वर्षा अग्रवाल,प्रियंका केजरीवाल और राजश्री ने सहयोग किया है,इसी के साथ बहुत ही सुंदर नृत्य का आयोजन किया गया था जो की पूजा अग्रवाल के निरीक्षण में किया गया था,शगुन सिंघल और राजश्री अग्रवाल ने कार्यक्रम की बागडोर ख़ूब अच्छी तरीक़े से सँभाली ल,इस कार्यक्रम को और मनमोहक बनाने में मालिनी नॉरनोली, सोनल अग्रवाल,शीतल लोहिया, सोनी बुधिया, जयश्री,दीपांजलि, पारुल बंसल, शिवानी गोयल, श्रद्धा गोयल, रेशु अग्रवाल, अंजना अग्रवाल,मनीषा अग्रवाल, सपना बंसल, रीतू देवरा, हिमाद्री, अंकिता गुप्ता,सपना जालान, हनी अग्रवाल सभी का सहयोग सराहनीय था

<em>विदेशों में भी तीजा महोत्सव की धूम-- 19 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मस्कट शाखा ने मीनल शाह देवरा के नेतृत्व में किया तीज महोत्सव का आयोजन,भारत से बाहर रहकर भी अपनी संस्कृति परंपरा को बनाए रखने में महिलाओं का अहम योगदान,मीनल ने कहा-- AAS परिवार की ओर से सभी को तीजा की शुभकामनाएं, शगुन सिंघल एवं राजश्री ने संभाली पूरे कार्यक्रम की बागडोर</em> kshititech
मस्कट शाखा की संयोजक श्रीमती मीनल शाह देवरा एवं सदस्य
<em>विदेशों में भी तीजा महोत्सव की धूम-- 19 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मस्कट शाखा ने मीनल शाह देवरा के नेतृत्व में किया तीज महोत्सव का आयोजन,भारत से बाहर रहकर भी अपनी संस्कृति परंपरा को बनाए रखने में महिलाओं का अहम योगदान,मीनल ने कहा-- AAS परिवार की ओर से सभी को तीजा की शुभकामनाएं, शगुन सिंघल एवं राजश्री ने संभाली पूरे कार्यक्रम की बागडोर</em> kshititech
19 अगस्त को AAS की मस्कट ओमान शाखा द्वारा आयोजित तीजा महोत्सव कार्यक्रम
<em>विदेशों में भी तीजा महोत्सव की धूम-- 19 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मस्कट शाखा ने मीनल शाह देवरा के नेतृत्व में किया तीज महोत्सव का आयोजन,भारत से बाहर रहकर भी अपनी संस्कृति परंपरा को बनाए रखने में महिलाओं का अहम योगदान,मीनल ने कहा-- AAS परिवार की ओर से सभी को तीजा की शुभकामनाएं, शगुन सिंघल एवं राजश्री ने संभाली पूरे कार्यक्रम की बागडोर</em> kshititech
विदेश में भी हरियाली तीज की धूम

प्रातिक्रिया दे

Back to top button