*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

रायगढ़ के स्वराज बापोडिया भी होंगे 28 अगस्त को रायपुर के अलंकरण समारोह में सम्मानित,CA की परीक्षा में ऑल इंडिया 6वां रैंक हासिल किया था स्वराज ने

रायगढ़ के स्वराज बापोडिया भी होंगे 28 अगस्त को रायपुर के अलंकरण समारोह में सम्मानित,CA की परीक्षा में ऑल इंडिया 6वां रैंक हासिल किया था स्वराज ने kshititech
स्वराज बापोड़ीया रायगढ़

रायगढ़ के स्वराज बापोडिया भी होंगे 28 अगस्त को रायपुर के अलंकरण समारोह में सम्मानित,CA की परीक्षा में ऑल इंडिया 6वां रैंक हासिल किया था स्वराज ने

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-आगामी 28 अगस्त को राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा नवम अग्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के अग्रवाल समाज की 18 अलग-अलग क्षेत्र में सफलता अर्जित करने वाली महान विभूतियों को जहां अलंकरण सम्मान से नवाजा जाएगा तो वही सात अन्य लोगों को भी अग्र गौरव सम्मान दिया जाएगा,इसी श्रृंखला में आयोजक संस्था द्वारा स्वर्गीय श्रीमती सीता देवी किशन लाल मोदी स्मृति अग्र कीर्ति पुरस्कार के अंतर्गत रायगढ़ शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी शिव बापोडिया एवं समाज सेविका श्रीमती रीना बापोडिया के मेधावी सुपुत्र स्वराज बापोडिया जिन्होंने विगत दिनों CA की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 6 वां स्थान हासिल कर पूरे प्रदेश को गौरवन्नित किया, ऐसी विभूति को भी इस मंच के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा, इस सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के दो विद्यार्थियों का चयन किया गया है, स्वराज बापोडिया के इस अलंकरण समारोह के लिए चयन होने पर परिवार जनों ने भी आयोजक संस्था का आभार व्यक्त किया है

Back to top button