नगर पंचायत अड़भार में 28 अगस्त को होगा स्वामी आत्मानंद स्कूल का भूमि पूजन,चंद्रपुर विधायक, शक्ति कलेक्टर,अड़भार नगर पंचायत अध्यक्ष के कर कमलो से होगा शिलान्यास समारोह, अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, नगर पंचायत के पार्षद, एल्डरमैन एवं नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग भी रहेंगे मौजूद




नगर पंचायत अड़भार में 28 अगस्त को होगा स्वामी आत्मानंद स्कूल का भूमि पूजन,चंद्रपुर विधायक, शक्ति कलेक्टर,अड़भार नगर पंचायत अध्यक्ष के कर कमलो से होगा शिलान्यास समारोह
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शक्ति जिले के नगर पंचायत अड़भार में 28 अगस्त को जिला खनिज न्यास निधि डीएमएफ फंड से स्वीकृत स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ ग्रामीण एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामकुमार यादव के मुख्य आतिथ्य, शक्ति कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के अति विशिष्ट आतिथ्य एवं नगर पंचायत अड़भार अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय ने बताया कि 28 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे से भाटा प्रांगण अड़भार में कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें डीएमएफ फंड से निर्मित स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन का भूमि पूजन संपन्न होगा
तथा उपरोक्त कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में मालखरौदा राजस्व अनुविभाग की एसडीएम सुश्री रजनी भगत, अड़भार की तहसीलदार श्रीमती बिसाहिन चौहान, जनपद पंचायत मालखरौदा की अध्यक्ष श्रीमती लखेश्वरी देवा लहरे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालखरौदा की अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता अजगले,नगर पंचायत अड़भार के उपाध्यक्ष रामानुज साहू, नगर पंचायत अड़भार के पार्षद गण– हजारी प्रसाद सांवरा,राकेश कुमार मोरे, श्रीमती सुनीता मनोज कटकवार,श्रीमती शांति कीर्तन उरांव, श्रीमती सविता कृष्णा रात्रे, घनश्याम देवांगन, श्रीमती सीमा विजय श्रीवास, कुमारी कमलेश्वरी गर्ग, राजेश कुमार साहू, श्रीमती गायत्री भारत जलतारे, बाबूलाल गबेल, लक्ष्मी प्रसाद यादव, कुमारी दिशु बनिया राम रात्रे, एल्डरमैन गण– राजेंद्र कुमार देवांगन, नवधा लाल मोरे, हरि कुमार बरेठ एवं चंद्रपुर विधायक के विधायक प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय ने समस्त शहर वासियों को इस भूमि पूजन समारोह में शामिल होने का आग्रह किया है
