


107 वर्ष पुरानी जैन- खंडेलवाल संस्था के नवनिर्वाचित सभापति कार्यकारिणी गठन पर चर्चा करने पहुंचे जांजगीर, लैला के सुशील जैन बनाए गए जोन 5 के उपसभापति
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया की खबर
सक्ति-श्री नागपुर प्रांतीय दिगम्बर जैन खंडेलवाल पंचायत 107 वर्षीय वटवृक्ष रूपी संस्था जिस की छांव तले हम सभी खंडेलवाल बंधु फल फूल रहे हैं, उक्त संस्था के नवनिर्वाचित सभापति मनोज पहाड़िया अपनी टीम के साथ नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चर्चा करने नैला पहुंचे,खंडेलवाल पंचायत के वर्चस्व को कायम रखने की मानसिकता से उन्होंने अपनी भविष्य की रूपरेखा से जैन समाज नैला को संबोधित किया एवं बताया कि सभी सदस्यों को सक्रिय करने के उद्देश्य से सभी नगरों को 10 जोन में विभाजित कर प्रत्येक जोन में उपसभापति संयोजक के साथ 11 सदस्यीय टीम बनाई जाएगी सभी जोन के मनोनीत कार्यकारिणी के सदस्य सभापति की टीम के प्रबंध कारिणी में सम्मिलित रहेंगे,जोन 5 से संपर्क करने मनोज जी के साथ ही राकेश छाबड़ा दुर्ग, मनीष बड़जात्या अपोलो, देवेंद् छाबड़ा वैशाली नगर ,निर्मल पाटनी भिलाईआज नवापारा राजिम, बलौदा बाजार, भाटापारा होते हुए रात्रि 9:00 नैला पहुंचे,मूल नायक भगवान महावीर स्वामी के दर्शन पश्चात खंडेलवाल पंचायत नैला के सभी सदस्यों ने उनका स्वागत किया जैन समाज नैला के संरक्षक यंत्र कुमार अजमेरा, मदनलाल लुहाड़िया, धर्मचंद अजमेरा, सुनील कुमार लुहाड़िया, हर्ष पाटनी, विजयकुमार लुहाड़िया, संजय लुहाड़िया, सौरभ लुहाड़िया, अजय अजमेरा, अमित अजमेरा, विजय अजमेरा,धीरज जैन, रवि जैन, राजेश कुमार ने तिलक लगाकर सभी सदस्यों का अभिनंदन किया। जैन समाज नैला के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने शाल,श्रीफल भेट कर सभापति महोदय को सम्मानित किया,खंडेलवाल पंचायत के सभापति मनोज पहाड़िया ने वैवाहिक संबंध, छात्रवृत्ति, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के उत्थान, मुनि आहार-विहार व्यवस्था पर अपने विचारों से जैन समाज नैला को संबोधित किया। जोन 5 के विभिन नगरो के सदस्यों से विस्तार से चर्चा करने के पश्चात उन्होंने राजेंद्र गदिया, अशोक कुमार गंगवाल, रमेश पहाड़िया नवापारा राजिम, इंदर चंद छाबड़ा, दिनेश कुमार, संदीप काला बलौदाबाजार एवं नवीन गदिया ,पदम गदिया, गोलू गदिया, सुनील छाबड़ा भाटापारा की अनुशंसा पर नैला जैन समाज के वर्तमान अध्यक्ष जैन सुशील कुमार लुहाड़िया को जोन 5 का संयोजक (उपसभापति) नियुक्त करने की घोषणा की। खंडेलवाल पंचायत के 10 जोन में विभक्त होने के पश्चात सर्वप्रथम जोन 5 में उपसभापति के रूप में सुशील कुमार लुहाड़िया नैला के नाम की घोषणा होते ही सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने, महिला मंडल ने, नवयुवक मंडल ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। यंत्र कुमार अजमेरा, मदन लाल लुहाड़िया, धर्मचंद अजमेरा,लेकिन राकेश जी छाबड़ा दुर्ग , मनीष ,देवेंद्र छाबड़ा, निर्मल कुमार पाटनी ने नवनियुक्त उपसभापति का तिलक लगाकर अभिनंदन किया जोन 5 के उपसभापति (संयोजक) नियुक्त होने के पश्चात सुशील कुमार जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की अनुकूल सोच के साथ जोन 5 के सभी सदस्यो के संपर्क मे रहकर संस्था को सक्रिय करने मार्ग दर्शन लिया जावेगा,छत्तीसगढ सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष प्रकाश मोदी,प्रेस कौंसिल के सदस्य प्रदीप दैनिक विश्व परिवार, वैद्य राजेंद्र गदिया नवापारा राजिम, खंडेलवाल पंचायत के पुर्व सह कोषाध्यक्ष मनोज छाबड़ा दुर्ग,दिलीप छाबडा धमतरी सहित बड़ी संख्या मे सभी ने बधाईया प्रेषित की, नवनियुक्त उपसभापति सुशील जैन ने बताया कि ज़ोन 5 के अंतर्गत जगदलपुर,धमतरी, नवापारा, बलौदा बाजार भाटापारा,बम्हनीनडीह, राजिम एवं नैला जांजगीर रखे गए हैं