शक्ति के महामाई मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर हुआ सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम, देवेंद्र सोनी ने दी जानकारी



शक्ति के महामाई मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर हुआ सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां महामाया दाई के मंदिर में रामायण के सुंदरकांड का पाठ कर नगर,ग्राम के खुशहाल, सुखसंबृद्धि,की कमाना की गई,अंत में मंगल आरती कर प्रसाद वितरण की गई,उक्त जानकारी देते हुए देवेन्द्र सोनी ने बताया की प्रति अमावस्या,एवम प्रति पूर्णिमा को मां महामाया दाई की असीम अनुकम्पा से मातारानी के भक्तों द्वारा सुंदरकांड के पाठ किए जाने का आयोजन कर प्रसाद वितरण कराया जाता है,उपस्थित भक्तगण अपने परिवार की ,अपनी इच्छा,मन्नत, व,ग्राम,नगर की भी स्वच्छ,स्वस्थ,समृद्धि,की कमाना से पाठ की जाती है,मातारानी केटी कृपा से भक्तों में आस्था ,विश्वास जागी है,उक्त कार्यक्रम में गोपालाग्रवाल, फुलेश्वर गेबल,प्रह्लाद अग्रवाल,बि के अग्रवाल,हरी मिश्रा,आत्माराम पटेल,चंद्रभान,अमित शर्मा,कुंजल गुरूजी,श्रीमती जमुना जायसवाल,पुष्प जायसवाल,विद्यालक्ष्मी जायसवाल,उच्छबो कसेर,रामेश्वर अग्रवाल, बांसी देवांगन,देवांगन गुरूजी,सहित अनेक महिला,पुरुष,भक्तगण सामिल रहे