*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

कल 16 अक्टूबर को जांजगीर में होगा सफलता संकल्प उत्सव

कल 16 अक्टूबर को जांजगीर में होगा सफलता संकल्प उत्सव kshititech

कल 16 अक्टूबर को जांजगीर में होगा सफलता संकल्प उत्सव

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- हरि लीला ट्रस्ट पहचान है सेवा समर्पण सद्भाव की, ट्रस्ट द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सफलता संकल्प उत्सव 2025 का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसकी जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सचिव अमर सुल्तानिया ने बताया कि एक ऐसा उत्सव जहाँ हम अपने सपनों को साकार करने के लिए नए संकल्प लेते हैं, बीते वर्ष की उपलब्धियों का उत्सव मनाते हैं, और आने वाले वर्ष की नई उड़ान की तैयारी करते हैं। इस अवसर पर प्रेरणा सम्मान समारोह,मेधावी छात्र सम्मान,जनरल नॉलेज चैंपियन,विशेष आकर्षण मोटिवेशनल सेशन, कैरियर मेला 16 अक्टूबर 2025 को शाम 4:00 बजे से स्थानः होटल ड्रीम पॉइंट, जांजगीर मैं आयोजित कार्यक्रम मुख्य अतिथि (यूथ आइकॉन) ओपी चौधरी मंत्री वित्त, वाणिज्यिक कर छतीसगढ़ शासन, कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीमती कमलेश जांगड़े सांसद जांजगीर चाम्पा, विशिष्ट अतिथि जांजगीर-चाम्पा के विधायक ब्यास कश्यप, अकलतरा के विधायक राघवेंद्र सिंह, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे, जांजगीर-चांपा जिले के जिला पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे, अमर सुल्तानिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आगंतुकों के सम्मान में स्नेह भोज का भी आयोजन किया गया है श्री हरि लीला ट्रस्ट बनारी के अध्यक्ष एवं संस्थापक चैयरमैन लीलाधर सुल्तानिया, एवम अमर सुल्तानिया सचिव, हरिलीला ट्रस्ट ने सभी नागरिक बंधुओ से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button