तनय की सफलता– दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशिप में रायपुर के तनय अग्रवाल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, छत्तीसगढ़ से 17 खिलाड़ियों ने करी थी सहभागिता, रायपुर के समाजसेवी, कांग्रेस नेता सुरेश अग्रवाल के सुपुत्र हैं तनय
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-इंडियन ओपन कराते चैंपियनशिप दिनांक 17 और 18 जून 2023 को तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में सम्पन्न हुई, जिसमें सब जूनियर कैडेट जूनियर और सीनियर कैटेगरी रखी गई थी। इंडिया टीम के साथ शामिल होकर छत्तीसगढ़ रायपुर के 16 खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन को बेहतर कर अपने नाम पदक प्राप्त किए,जिनमे प्रमुख रूप से इशिता सिंह, सिल्वर और ब्रॉन्ज,अमृतांश कुसरे, गोल्ड मेडल, श्रीजल वर्मा , सिल्वर मेडल, तनय अग्रवाल ,ब्रॉन्ज मेडल,यश चौधरी,ब्रॉन्ज मेडल,पुण्य श्री हरि , ब्रॉन्ज मेडल ,ऋषभ पोर्ते , ब्रॉन्ज मेडल,पद्मा ब्योहार , सिल्वर मेडल, साहिल कुमार भगत , 2 ब्रॉन्ज मेडल, कल्पना साहू , ब्रॉन्ज मेडल, रोहित तिग्गा , ब्रॉन्ज मेडल
पदक प्राप्त कर रायपुर छत्तीसगढ़ के साथ देश का नाम रोशन किया है
ब्रोंज मेडल जीतने वाले तनय अग्रवाल रायपुर के समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता सुरेश अग्रवाल के सुपुत्र हैं, तथा तनय अग्रवाल ने अपनी सफलता पर कहा कि वे सदैव अपने लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ते हैं एवं वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम गौरवान्वित करना चाहते हैं, तथा तने शुरू से ही कराटे के प्रति समर्पित भावना से अपना प्रदर्शन करते हुए विभिन्न राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित हो चुके हैं, उनकी सफलता पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच परिवार, वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है