


नहीं रहे सुभाष चंद्र गबेल, 2 सितंबर की रात्रि गृह ग्राम- पुरैना में होगा अंतिम संस्कार, जिंदल स्टील तमनार में पदस्थ थे सुभाष चंद्र
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- रायगढ़ जिले के विकासखंड खरसिया के ग्राम ग्राम पुरैना के प्रतिष्ठित गबेल परिवार के डॉक्टर प्रेमलाल गबेल के सुपुत्र सुभाष चंद्र गबे उम्र 52 वर्ष का 2 सितंबर 2024 को सुबह 10.30 बजे ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया, उनके निधन पर जहां लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गबेल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है, तो वहीं सुभाष चंद्र गबेल का अंतिम संस्कार 2 सितंबर 2024 दिन- सोमवार को रात्रि 7:00 बजे गृह ग्राम पुरैना में होगा, गबेल समाज सहित क्षेत्र वासियों ने सुभाष चंद्र गबेल के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, ज्ञात हो कि सुभाष चंद्र गबेल काफी मृदुभाषी मिलनसार एवं प्रखर व्यक्तित्व के धनी थे, तथा रोज की तरह वे 2 सितंबर को भी जिंदल स्टील तमनार में सुपरवाइजर के रूप में अपनी ड्यूटी करने गए हुए थे तभी उनका अचानक निधन हो गया