


संभाग स्तरीय शतरंज प्रतिस्पर्धा में चंद्रपुर के सर्वोदय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया अपना परचम, स्टेट लेवल पर दिखाएंगे अब अपना जौहर
सकती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बन चुके सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर चंद्रपुर में विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास एवं प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जाता है यही कारण है कि यहां के विद्यार्थी गण विभिन्न क्षेत्रों में अपना स्थान निर्धारित कर विद्यालय के साथ-साथ पूरे अंचल को गौरान्वित करते रहते हैं।इसी तारतम्य में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता (शह एवं मात का खेल) जिसे सदा ही बुद्धिजीवियों का खेल माना जाता है। विद्यालय के कक्षा नवमी में अध्ययनरत छात्रा कु. अपेक्षा पटेल 17 वर्षीय, कक्षा ग्यारहवीं के छात्र नोबेल पटेल 19 वर्षीय कक्षा बारहवीं के छात्र समीर पटेल 19 वर्षीय ने विकास खंड स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में विजयी होकर जिले के लिए चयनित हुए जिला स्तर पर भी अपनी प्रतिभा व मेहनत के बतौर संभाग स्तर के लिए विद्यार्थियों का चयन हुआ संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता दिनांक 24 अगस्त 2024 को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुंगेली बिलासपुर में संपन्न हुआ यह प्रतियोगिता में 6 अलग-अलग जिलों से चयन होकर आए हुए प्रतिभागियों के मध्य आयोजित हुआ जिसमें सक्ती जिले के सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर चंद्रपुर के तीनों विद्यार्थियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय देते हुए अन्य प्रतिभागियों को शिकस्त देकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान निर्धारित किया
एक ही विद्यालय के तीनों विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय शतरंज खेल के लिए चयन होना निश्चित रूप से विद्यालय के साथ-साथ पूरे अंचल के लिए गौरवान्वित पल है। इस अवसर पर विजयी होकर विद्यालय लौटने पर विद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण पण्डा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व शिक्षकों को शुभकामना ज्ञापित करते हुए कहा कि निश्चत रुप से यह हमारे शिक्षको के उचित मार्गदर्शन व विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का परिणाम है,इस अवसर पर विद्यालय के संचालक मनोज अग्रवाल, किशोर अग्रवाल व सुश्री वंशिता अग्रवाल ने भी विद्यार्थियों व शिक्षकों को शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि आपका खेल के लिए शतरंज खेल का चुनाव करना ही यह दर्शाता है कि, आपकी बुद्धि कितनी प्रखर है। जिसकी बुद्धि जितनी तेज होगी और जो जितना आगे की सोच कर चाल चलेगा शतरंज खेल पर उसकी पकड़ उतनी ही मजबूत होगी