शक्ति जिले में उद्योग विभाग द्वारा नवाचार से जोड़ा जाएगा विद्यार्थियों एवं महिलाओं को, राज्य स्थापना दिवस के मौके पर शासन ने करी है अनुकरणीय पहल,विजेता को मिलेंगी 51000/-रुपये की सम्मान राशि, शक्ति जिले के उद्योग विभाग के प्रबंधक शुभेंदु नायक ने दी जानकारी


शक्ति जिले में उद्योग विभाग द्वारा नवाचार से जोड़ा जाएगा विद्यार्थियों एवं महिलाओं को, राज्य स्थापना दिवस के मौके पर शासन ने करी है अनुकरणीय पहल,विजेता को मिलेंगी 51000/-रुपये की सम्मान राशि
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रदेश में राज्य सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के अंतर्गत स्टार्टअप छत्तीसगढ़ द्वारा “छत्तीसगढ़ आइडियाथॉन 2025” की शुरुआत की गई है। यह राज्यव्यापी प्रतियोगिता विद्यार्थियों, महिलाओं, स्टार्टअप्स और नवप्रवर्तकों को नवाचार के मंच से जोड़ने का अवसर प्रदान करेगी। उपरोक्त जानकारी देते हुए शक्ति जिले के उद्योग विभाग के जिला प्रबंधक शुभेंदु नायक ने बताया कि राज्योत्सव 2025 के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता के तहत 10 सर्वश्रेष्ठ छात्र विचारों और 10 स्टार्टअप्स का चयन किया जाएगा, जिन्हें सम्मानित कर अपने नवाचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। विजेताओं को ₹51,000 तक की नकद राशि, मेंटरशिप और प्री-इन्क्यूबेशन सहयोग भी दिया जाएगा।प्रतियोगिता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि डिवीजन और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं नवंबर 2025 में आयोजित होंगी।