



विद्यार्थी, मीडिया संवाद-शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में 16 जुलाई को विद्यार्थी हुए मीडिया से रूबरू,स्कूल प्रबंधन ने किया था विद्यार्थी- मीडिया संवाद का आयोजन
- शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर*
सकती- शक्ति शहर के कंचनपुर में स्थित सीबीएसई जिंदल वर्ल्ड स्कूल में 16 जुलाई को विद्यार्थी- मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तथा इस मीडिया संवाद कार्यक्रम में जहां विद्यालय के प्रिंसिपल श्री वेंकट आई, विद्यालय की मीनू पिल्लई,मीडिया मेंबर कन्हैया गोयल, सुमित शर्मा,मोहम्मद शकील अहमद एवं अमृत सेवक प्रमुख रूप से उपस्थित थे, सर्वप्रथम विद्यालय के प्रिंसिपल मिस्टर वेंकट आई ने जिंदल वर्ल्ड स्कूल के क्लास-7 के उपस्थित विद्यार्थियों को इस विशेष संवाद कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय में जिंदल वर्ल्ड स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी करवाने तथा निपुण बनाने की दिशा में पहल की जा रही है, एवं विगत वर्ष भी विद्यार्थी- मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था
जिसमें बच्चों ने मीडिया से संबंधित जिज्ञासाओं पर जहां मीडिया के उपस्थित सदस्यों से सवाल किया, तो वही मीडिया को लेकर भी एवं उसके महत्व पर मीडिया के साथियों ने प्रकाश डाला था, संवाद कार्यक्रम के दौरान जहां बच्चों ने भी बड़ी उत्सुकता के साथ मीडिया की बारीकीयो की जानकारी प्राप्त की, तो वहीं अपने सवाल भी किये तथा मीडिया को लेकर पत्रकारों को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है,तथा पत्रकारों को खबरें कहां से मिलती है,एवं वर्तमान में सोशल मीडिया में चल रहे फेक न्यूज़ की सत्यता कैसे परखी जाए, इत्यादि विभिन्न प्रकार के सवाल विद्यार्थियों ने किये, जिस पर उपस्थित मीडिया के साथियों ने भी बच्चों की जिज्ञासाओं का बहुत ही सुंदर ढंग से समाधान करते हुए कहा कि मीडिया देश-दुनिया की खबरों को लोगों तक पहुंचाने का एक बड़ा माध्यम है, तथा आज मीडिया ने जिस तरह से अपना स्थान बनाया है, निश्चित रूप से मीडिया सभी क्षेत्रों में एक प्रभावशाली है,साथ ही सोशल मीडिया पर समय-समय पर आने वाली फेक न्यूज़ पर भी मीडिया के साथियों ने कहा कि कभी भी ऐसी संदिग्ध खबरों को आगे फॉरवर्ड ना करने की भी सलाह दी, साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों को प्रतिदिन शिक्षा के साथ-साथ नियमित रूप से अपने घरों में आने वाले अखबारों का पढ़ने, साथ ही सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी विभिन्न प्रकार की प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया की खबरों से भी रूबरू होने की बात कही, साथ ही मीडिया का छात्र जीवन में भी काफी महत्व बताते हुए मीडिया के साथियों ने बताया कि जब हम उच्च शिक्षा की ओर अग्रेषित होंगे तथा कॉम्पिटेटिव एक्जाम देंगे तो कहीं ना कहीं जनरल नॉलेज के बहुत से ऐसे प्रश्न होते हैं, जो हमें नियमित रूप से मीडिया के अवलोकन एवं अखबारों में छपी खबरों से प्राप्त होते हैं तथा हमें दैनिक जीवन में प्रतिदिन अखबार एवं सोशल मीडिया के माध्यम से खबरें जरूर देखनी चाहिए
तथा मीडिया की अच्छी जानकारी को हम अपने जीवन में ग्रहण करें तथा आगे उसे अपना जीवन बेहतर बनाने में एवं शैक्षणिक गतिविधियों को मजबूत बनाने में उसका उपयोग करें, साथ ही इस अवसर पर मीडिया के साथियों ने कहा कि हिंदुस्तान में मीडिया का इतिहास बहुत ही गौरवशाली एवं दशकों पुराना इतिहास है, एवं एक समय था जब बहुत ही अल्प संसाधनों में मीडिया संचालित होती थी, किंतु वर्तमान समय में डिजिटल तकनीक ने मीडिया को भी इतना आधुनिक बना दिया है, कि आज घटनाओं को या किसी भी खबरों को तुरंत मीडिया प्रसारित कर देती है, तथा यह खबरें दूर-दूर तक लोगों के बीच पहुंच जाती है,एवं हमें भी समय के हिसाब से आधुनिक बना होगा एवं नई तकनीक का इस्तेमाल करना होगा,जिंदल वर्ल्ड स्कूल शक्ति में 16 जुलाई को संपन्न विद्यार्थी- मीडिया संवाद कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में बच्चे एवं विद्यालय प्रबंधन के सदस्य मौजूद रहे, अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा आगंतुक मीडिया साथियों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया






