छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में हुआ छात्र नेतृत्व सम्मेलन एवं अभिभावक शिक्षक सम्मेलन, शैक्षणिक प्रोजेक्ट पर बनी कार्य योजना, स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में निपुण बना रहा विद्यालय

शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में हुआ छात्र नेतृत्व सम्मेलन एवं अभिभावक शिक्षक सम्मेलन, शैक्षणिक प्रोजेक्ट पर बनी कार्य योजना, स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में निपुण बना रहा विद्यालय Console Corptech
शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम
शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में हुआ छात्र नेतृत्व सम्मेलन एवं अभिभावक शिक्षक सम्मेलन, शैक्षणिक प्रोजेक्ट पर बनी कार्य योजना, स्कूली बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में निपुण बना रहा विद्यालय Console Corptech
शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम

शक्ति के जिंदल वर्ल्ड स्कूल में हुआ छात्र नेतृत्व सम्मेलन एवं अभिभावक शिक्षक सम्मेलन, शैक्षणिक प्रोजेक्ट पर बनी कार्य योजना

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती-बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए शक्ति शहर के कंचनपुर में स्थित सीबीएसई जिंदल वर्ल्ड स्कूल हर प्रयास करता है,इसी कड़ी में हर साल छात्र नेतृत्व सम्मेलन होता है, इस बार छात्र नेतृत्व सम्मेलन और अभिभावक शिक्षक सम्मेलन दोनो एक साथ हुआ,बच्चो ने विज्ञान के मॉडलों द्वारा अभिभावकों को विज्ञान के सिद्धांतो को समझाने का प्रयास किया, गणित विषय के भी मॉडल बनाए गए थे, मॉडल तो बहुत थे लेकिन मुख्य रूप से जिसने सब का ध्यान आकर्षित किया उनमें – संवहन को समझाने के लिए मोम का प्रयोग,चाय पीने के कुल्हड़ से देशी एसी,मिलावटी खाने का हमारे स्वस्थ पे प्रभाव,अंधेरे कमरे मे प्रिज्म की सहायता से प्रकाश के परावर्तन,गुब्बारे की मदद से प्रकाश के अवशोषण, ग्रीनहाउस प्रभाव,पाचन तंत्र का चलित माडल, दूरबीन,शॉर्ट गन, ब्लड ग्रुप रिपोर्ट, फेफड़ों की जांच, ज्वालामुखी,एलिमेंट गेम, सोलर सीटी, आलू का टोप , हाइड्रोलिक पावर गेम,स्मार्ट सीटी त्वरत बर्फ बनाने की विधि,न्यूटन डिस्क ,कृषि करने के तरीके,मोशन सेंसर ब्रिज ,जल को साफ करने का प्रकृति तरीका, बच्चो ने पूरे समर्पण के साथ अपनी शैक्षणिक परियोजनाओ को दिखाया और समझाया, पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए डायरेक्टर ऋषभ अग्रवाल, रवि जिंदल तथा प्राचार्य वेंकट ने सभी स्टाफ की सराहना की

Back to top button