अवैध शराब को लेकर जैजैपुर एवं नगरदा पुलिस की सख्त कार्रवाई, जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता के निर्देशन में पुलिस कर रही आबकारी एक्ट के मामले दर्ज
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-थाना जैजैपुर पुलिस की कार्यवाही दिनांक 15/05/2024 में 06 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करते 01 आरोपी गिरफ्तार किया गया है, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री एवम तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है, जिसके परिपालन में दिनाक 15.05. 2024 को मुखबिर सूचना पर ग्राम सेंदरी में शराब रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपी कैलाश जांगड़े पिता गजानंद जांगड़े उम्र 42 साल साकिन सेंदरी, थाना जैजैपुर के द्वारा अपने घर के पीछे परछी में अवैध 06 लीटर हाथ भट्ठी की बनी हुई कच्ची महुआ शराब कीमती 600/– रूपये को बिक्री करते गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपी को दिनांक 15.05.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के मार्गदर्शन में प्र. आर. लक्ष्मीनारायण कंवर, आर. दिनेश पटेल, गोविंद पटेल, त्रिलोक ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा
अवैध शराब बिक्री को लेकर नगरदा पुलिस की कार्रवाई
सक्ति-थाना नागदा पुलिस की कार्यवाही हुई है, पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा ( भारतीय पुलिस सेवा), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (राज्य पुलिस सेवा), के निर्देशानुसार अनविभागीय अधिकारी शक्ति पुलिस मनीष कुंवर के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री के रोकथाम एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश पर दिनांक 12 .05. 24 को मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम मोहगांव में आरोपीगढ़ दुलेश्वर दास महंत पिता मिलाप दास महन्त उम्र 36 वर्ष साकिन मोहगांव थाना नगरदा के कब्जे से एक 5 लीटर क्षमता वाली पीले रंग की प्लास्टिक जरीकैन में 5 लीटर कच्ची मुहवा शराब एवं एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोतल में 1 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल जुमला 6 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 1200 रुपया एवं एक मोटरसाइकिल प्लैटिना क्रमांक सीजी 11 बीएफ 1148 कीमती 40,000 रुपया एवं आरोपियां अकादशी केवट पति कल्याण सिंह उम्र 43वर्ष साकिन मोहगांव थाना नगरदा से एक नीले रंग के बैग के अंदर तीन हरा रंग की पांच पांच लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जारीकेंन में पांच पांच लीटर कच्ची महुआ शराब कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹3,000 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों का उक्त कृत्य धारा 34 (2)आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना नगरदा में अपराध क्रमांक 37/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में थाना नगरदा से महिला प्रधान आरक्षक 09 बिंदु राज प्रधान रक्षक 331 लाल बहादुर चंद्रा आरक्षक 130 डमरूधर , आरक्षक 209 दिलीप सिदार थाना नागरदा का विशेष योगदान रहा