*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग शक्ति के तत्कालीन कार्यपालन अभियंता की अनियमिताओं की शिकायत की ठेकेदारों ने,कलेक्टर सहित प्रदेश के मंत्रियों को भी भेजा पत्र, विभाग के अधिकारियों की मनमानी से परेशान है निर्माण एजेंसियां

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग शक्ति के तत्कालीन कार्यपालन अभियंता की अनियमिताओं की शिकायत की ठेकेदारों ने,कलेक्टर सहित प्रदेश के मंत्रियों को भी भेजा पत्र, विभाग के अधिकारियों की मनमानी से परेशान है निर्माण एजेंसियां kshititech
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग शक्ति का कार्यालय

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग शक्ति के तत्कालीन कार्यपालन अभियंता की अनियमिताओं की शिकायत की ठेकेदारों ने,कलेक्टर सहित प्रदेश के मंत्रियों को भी भेजा पत्र

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शक्ति जिला गठन के पश्चात लोगों को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के माध्यम से शासन की मंशानूरूप इसका लाभ मिल सके इसलिए इस कार्यालय की स्थापना शक्ति विकासखंड के ग्राम सूआडेरा में लगभग 3 वर्षों पूर्व की गई थी, तथा छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग शक्ति के कार्यालय के अंतर्गत दो-तीन जिलों का काम इसके अंतर्गत होता है,ऐसा सूत्र बताते हैं, किंतु यह कार्यालय अपनी स्थापना के बाद से ही लगातार चर्चाओं में रहा एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के माध्यम से जहां भारी अनियमिताएं देखी गई तो वहीं इस विभाग के अंतर्गत काम करने वाली निर्माण एजेंटीयों ने भी समय-समय पर विभाग द्वारा की जा रही मनमानी एवं तानाशाही की शिकायतों को भी वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया, किंतु इसके बावजूद ऊपर बैठे अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, किंतु इस बार एक बार फिर से निर्माण एजेंसियों ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग शक्ति के तत्कालीन कार्यपालन अभियंता को जानकारी देने के बावजूद की गई अनियमिताओं की शिकायत लिखित में की है, निर्माण एजेंसी होने शक्ति कलेक्टर आईएएस अमृत विकास तो तोपनों को 17 सितंबर को लिखित शिकायती पत्र में बताया है कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, संभाग सक्ती द्वारा KGBV आवासीय वि‌द्यालय निर्माण कार्य (नगरदा एवं चिस्दा) हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी। इस निविदा प्रक्रिया में भारत कंस्ट्रक्शन नामक संस्था द्वारा भाग लिया गया, किन्तु उनके द्वारा प्रस्तुत निविदा प्रपत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों में स्पष्ट रूप से त्रुटियाँ एवं कमियाँ पाई गई थीं।इस संबंध में तत्कालीन कार्यपालन अभियंता को समय रहते लिखित रूप में सूचित किया गया था, इसके बावजूद भी निविदा प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया तथा निविदा खोली गई। इससे यह प्रतीत होता है कि निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं बरती गई तथा भारत कंस्ट्रक्शन को अनुचित लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से प्रक्रिया में गंभीर अनियमितता की गई है।अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि उपरोक्त निविदा में की गई अनियमितता की जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें, शिकायत करने वालों में नारायणी कंस्ट्रक्शन कंपनी, नारायणी बिल्डर के संचालक चंदन अग्रवाल एवं मयंक अग्रवाल सहित अन्य निर्माण एजेंटीयों ने की है तथा निर्माण एजेंसियों द्वारा शिकायत की प्रतिलिपि छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव, आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल रायपुर एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तथा शक्ति के विधायक डॉ चरण दास महंत को भी प्रेषित करते हुए इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button