अग्रवाल संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक- माता-पिता परिवार के जीवित देवी देवता, जब जीने से वे निराश हों समझो, देवता आपसे रूठ गए— डॉ अशोक अग्रवाल,गौ वंश एवं पशु पक्षी संरक्षण को लेकर बनी बड़ी कार्य योजना, पहलगाम के आतंकवादी हमले में मारे गए सैलानियों को अग्रवाल संगठन ने दी श्रद्धांजलि, क्या हुए बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय, जानिए पूरी खबर जी एल न्यूज वेबसाइट पर



माता-पिता परिवार के जीवित देवी देवता, जब जीने से वे निराश हों समझो, देवता आपसे रूठ गए— डॉ अशोक अग्रवाल
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सदस्यों को मिलेगी अनेक सुविधाएं
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सैलानियों के परिवारों को एक – एक करोड रुपए देने की मांग
गौ वंश एवं पशु पक्षी संरक्षण हेतु बनी कार्य योजना
छत्तीसगढ़ स्तरीय 21 सदस्यीय अग्र पंचायत समिति करेगी आपसी पारिवारिक विवादों का निपटारा
अग्रसेन ब्याज मुक्त उच्च शिक्षा ऋण योजना, श्री अग्रसेन कन्या विवाह योजना, सनातन धर्म की कन्याओं के विवाह की योजनाओं पर हुए निर्णय
एबीसीडी कनेक्ट के माध्यम से संगठन करेगा अग्रवाल बिजनेस कम्युनिटी डेवलपमेंट का कार्य
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की महत्वपूर्ण नवीन सत्र के द्वितीय कार्यकारिणी की बैठक श्री अग्रवाल सेवा समिति न्यू खुर्सीपार के आतिथ्य में संपन्न हुई । बैठक का शुभारंभ भगवान अग्रसेन की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर किया गया । बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर अशोक अग्रवाल ने की । छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचलों से आए लगभग 250 प्रतिनिधि जिसमें पुरुष महिला एवं युवा शामिल है द्वारा अनेक विषयों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । स्वागत उद्बोधन में डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि आज हम यहां लगभग 25 साल पुराने संगठन की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने और अब तक सफलतापूर्वक संचालित योजनाओं की समीक्षा करने के लिए एकत्रित हुए हैं, आगे उन्होंने कहा कि, माता-पिता परिवार के जीवित देवी देवता हैं, जब जीने से वे निराश हों जाए, समझो कि, देवता आपसे रूठ गए, अब घर से खुशियों के जाने का समय आ गया है। इसलिए सेवा को अपना परम धर्म समझने वाले समाज के युवा साथियों से आवाहन करता हूं कि, वह समाज सेवा के साथ-साथ माता-पिता की सेवा को अपना परम धर्म समझे।प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल ने कार्यकारिणी सभा का संचालन करते हुए, पिछली बैठक की कार्यवाही की सभासदों से पुष्टि कराई, महामंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक लोहिया एवं प्रांतीय प्रचार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रांतीय सदस्यों को रायपुर एवं छत्तीसगढ़ के अनेक अस्पतालों में छूट का लाभ प्राप्त हो रहा है । मंगल परिणय आयोग की संयोजिका शोभा केडिया ने आयोग के संदर्भ में हुई गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 716 सामान्य बच्चों एवं 150 विधवा – विधुर व्यक्तियों के विवाह संबंध इस ग्रुप के माध्यम से संपन्न हुए हैं । समाज द्वारा निःशुल्क 11 मंगल परिणय ग्रुप का संचालन किया जाता है । अग्र अलंकरण आयोग की संयोजिका डॉ अनिता अग्रवाल ने आयोग के संदर्भ में विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराते हुए आगामी जून – जुलाई माह में अग्र अलंकरण समारोह आयोजित करने की जानकारी दी । गौ सेवा , पशु पक्षी सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण आयोग के गोपाल सुल्तानिया एवं श्रीमती गूंजा सुल्तानिया ने गौ धन की सेवा को पुण्य का कार्य बताते हुए कहा कि गौ सेवा आज की बहुत बड़ी आवश्यकता है । उन्होंने बताया कि पशु पक्षीओ को जल एवं दाना देने का अभियान हाथ में लिया गया है । इसके लिए छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के द्वारा बर्ड फीडर बनाया गया है जो मामूली शुल्क में उपलब्ध है , इसे कोई भी व्यक्ति अपने घर के बालकनी इत्यादि में लगा सकता है । उन्होंने प्रकृति की सुरक्षा के लिए पशु पक्षी की सुरक्षा की बात कही । अग्र पंचायत समिति के संदर्भ में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल ने कहा कि आपसी पारिवारिक विवाद, वैवाहिक विवाद , घरेलू समस्याएं न्यायालयों से नहीं सुलझाई जा सकती है । पहले समय में समाज के मुखिया इस प्रकार के विवादों को दोनों पक्षों को आपस में बैठाकर हल निकाला करते थे । न्यायालय के फैसले से एक पक्ष खुश होता था वहीं दूसरा पक्ष दुखी होता था । पंचायत के माध्यम से सुलझाए गए मामले में दोनों पक्ष खुश होते है । प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल ने 21 सदस्यीय प्रांत स्तरीय अग्र पंचायत समिति की घोषणा की ।
संस्था के चेयरमेन अशोक मोदी कोरबा, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर ने बताया कि, सदस्यता अभियान आयोग के संयोजक सुरेश मंगल एवं विनोद अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की । इसके पश्चात कन्या विवाह योजना की विस्तृत जानकारी संयोजक दीनदयाल अग्रवाल एवं श्रीमती शोभा केडिया ने देते हुए बताया कि फुलेरा दूज को रायपुर में सनातन धर्म को मानने वाले 51 जोड़ो का निःशुल्क सामूहिक विवाह संपन्न किया गया । सभी जोड़ो को अलग अलग लगभग 70 हजार रुपए की घरेलू उपयोग में आने वाली सामग्री एवं बिदाई में नगद राशि दी गई । इस आयोजन से प्रभावित होकर बसना सरायपाली क्षेत्र समाज द्वारा 21 जोड़ो का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया । यहां भी सभी जोड़ो को घरेलू सामग्री भेंट की गई । वरिष्ठ नागरिको की चौपाल के संयोजक विष्णु गोयल , श्रीमती अनीता अशोक अग्रवाल एवं हरीश अग्रवाल ने जानकारी दी कि 60 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों के लिए माह में एक बार सामाजिक भवन में चौपाल कार्यक्रम के तहत खेल , गीत – संगीत , नृत्य , हाऊजी , जलपान इत्यादि की व्यवस्था रखी जाए । श्रीमती अनीता अशोक अग्रवाल ने बताया कि अभी अशोका रत्न सोसायटी में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है , जिसमें आए हुए बुजुर्ग खुश होकर अपने घर जाते है । पूरे प्रदेश में ऐसे अभियान प्रारंभ किए जाने की तैयारी है । प्रचार प्रसार, मीडिया आयोग की जानकारी अशोक लोहिया एवं लक्ष्मण लोहिया ने दी । श्री लक्ष्मण लोहिया को पूरे प्रदेश के अग्रवाल पत्रकारों को एकत्रित करने की जवाबदारी देते हुए, उन्हें शीघ्र ही पत्रकार बंधुओ का एक बृहद सम्मेलन बुलाने जवाबदारी दी गई।अशोक लोहिया को पूर्व में संगठन द्वारा अग्र विभूति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था आज उन्हें पुनः मंच से अग्र रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।अधिवक्ता राजेंद्र अग्रवाल ने आरोग्यम हेतु किचन, क्यारी, बाड़ी से रोग मुक्ति के उपाय की जानकारी साझा की । विहंगम योग साधना के संदर्भ में उमेश अग्रवाल ने रूपरेखा प्रस्तुत की । महिला संगठन की अध्यक्ष गंगा अग्रवाल, चेयरमेंन हेमलता मित्तल दुर्ग, प्रांतीय महिला महामंत्री निधि अग्रवाल ने पहली बैठक के पश्चात अभी तक हुए, अपनी सभी जिला इकाइयों के माध्यम से हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी । वेबसाइट आयोग के संयोजक ललित अग्रवाल ने आयोग के संदर्भ में बताया कि स्वजातीय परिवारों के लिए अग्रवाल बिजनेस कम्युनिटी डेवलेपमेंट ( ए बी सी डी कनेक्ट) के तहत विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्रदान करने की योजना है । प्रांतीय सदस्यों को फ्री क्रेडिट कार्ड , फ्री सर्विस चार्ज से पासपोर्ट उपलब्धता , प्रीमियम पेय जीएसटी मोबाइल एप की सुविधा तथा विभिन्न विश्वविद्यालयों में कोर्स हेतु मार्गदर्शन एवं एडमिशन के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा ।युवा संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया ने युवाओं की सक्रियता की बात कहते हुए नए बनने वाले युवा सदस्यों को विभिन्न लाभ दिए जाने की घोषणा की । विदेश यात्रा के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल राजू ने दीपावली के पश्चात वियतनाम यात्रा की विस्तृत रूपरेखा बताई । श्री अग्रसेन माधवी ट्रस्ट के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल ने ट्रस्ट की भावी योजनाओं अस्पताल एवं विद्यालय के संदर्भ में सदन को अवगत कराया । प्रांतीय चेयरमैन अशोक मोदी ने विभिन्न आयोगों के विस्तार से कार्य सुगम होने की वकालत करते हुए कहा कि प्रांतीय आयोग अपने नीचे जिला स्तर पर समितियां गठित करे*
रायपुर, दुर्ग , भिलाई, रायगढ़ एवं अंबिकापुर की जिला इकाइयों को उत्कृष्ट जिला इकाइयों के रूप में पुरस्कृत किया गया।सामूहिक कन्या विवाह में कार्य करने वाले उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्री दीनदयाल गोयल, श्रीमती शोभा केडिया, श्रीमती गुंजा सुल्तानिया, श्री रमेश अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम संयोजक का पुरस्कार दिया गया, कार्यक्रम में विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाओं एवं अनेक साथियों को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया,बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल एवं प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू ने किया । इस अवसर पर मंच में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल , संरक्षक महेंद्र सेक्सरिया, जयदेव सिंघल , नेतराम अग्रवाल , प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल , चेयरमैन अशोक मोदी , कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू , महिला संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष गंगा अग्रवाल , चेयरमैन हेमलता मित्तल , फ्रंटियर उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल दुर्ग, प्रांतीय कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल दुर्ग ,युवा संगठन के अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया , अग्रवाल सेवा समिति न्यू खुर्सीपार के महासचिव रतनलाल अग्रवाल ,मंचस्थ रहेकार्यकारिणी सभा में दुर्ग अग्रवाल सभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल राजनांदगांव अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शरद अग्रवाल रायपुर जिला अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष हरिकेश पालीवाल, गोविंद अग्रवाल, प्रमुख सलाहकार राधेश्याम बांका, मनीष शाह,नंदकिशोर अग्रवाल, अजय खेतान डॉक्टर मोहनलाल अग्रवाल, डॉ अनीता मोहनलाल अग्रवाल, रायपुर के महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, श्रीमती सारिका खेतान, श्रीमती संतोष दिनोदिया, भिलाई के महिला अध्यक्ष , सहित बसना सरायपाली क्षेत्र से जयनारायण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मिट्ठू अग्रवाल, पिथौरा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, शिरीष अग्रवाल उमाशंकर अग्रवाल मनीष अग्रवाल, संजय गर्ग दुर्ग, मनोज कनोडिया रायपुर अरुण अग्रवाल रायपुर, बिलासपुर से राजू सुल्तानिया, राजेंद्र अग्रवाल वकील, नित्यानंद अग्रवाल मनीष अग्रवाल द्वय, सारंगढ़ से महेंद्र अग्रवाल, थान खमरिया से आशीष अग्रवाल सहित लगभग ढाई सौ सदस्यों की इस कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थिति रही।श्री अग्रवाल सेवा समिति न्यू कुर्सीपार भिलाई के आतिथ्य की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि, ऐसा अद्भुत आयोजन यहां की समिति ही कर सकती है, बैठक से लेकर भोजन की व्यवस्था लाजवाब रही।सचिव रतनलाल अग्रवालने प्रांतीय संगठन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक के अंत में पहलगांव में गत दिवस आतंकवादियों द्वारा 26 सैलानियों की निर्मम हत्या की घोर भर्त्सना करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल ने एक प्रस्ताव रखा, जिसमें दिवंगत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति महोदय के नाम दिवंगत व्यक्तियों के परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का एक प्रस्ताव भेजने की बात कही गई , जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया । दो मिनट का मौन रखकर दिव्य आत्माओं को श्रद्धांजलि प्रदान कर बैठक समाप्ति की घोषणा की गई