जिला उद्योग विभाग द्वारा सरकारी कॉलेज जेठा में किया गया स्टार्टअप कार्यक्रम, जिला महाप्रबंधक शुभेंदु नायक रहे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद




जिला उद्योग विभाग द्वारा सरकारी कॉलेज जेठा में किया गया स्टार्टअप कार्यक्रम, जिला महाप्रबंधक शुभेंदु नायक रहे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल के खबर
सक्ति-जिला उद्योग और वाणिज्य जिला सक्ती छत्तीसगढ़ शासन और स्टार्टअप छत्तीसगढ़ के सौजन्य से ITBI गुरुघसीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा स्टार्टअप कार्यक्रम छत्तीसगढ़ आइडियाथन 2025 शासकीय क्रांति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सक्ती में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शुभेन्द्र नायक (महाप्रबंधक जिला उद्योग विभाग सक्ती) उपस्थित रहे ।मुख्य वक्ता के रूप में चेतन मेहर ( सीईओ छत्तीसगढ़ स्टार्टअप कार्यक्रम गुरुघसीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर) रहे।कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथकीय गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया ।कार्यक्रम का संचालन प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा किया गया उन्होंने सबसे पहले समस्त अतिथियों का परिचय दिया और उनको धन्यवाद दिया कि इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने हमारे महाविद्यालय का चयन किया
उद्बोधन की कड़ी में सबसे पहले शुभेन्द्र नायक महाप्रबंधक जिला उद्योग विभाग सक्ती ने स्टार्टअप और छत्तीसगढ़ आइडियाथान 2025 के बारे में बताया कि इस स्टार्टअप के द्वारा आप एक नवाचार करके अपनी खुद की ग्लोबल व्यवसाय कर सकते है जिसके लिए सरकार आपको अनुदान देगी इसलिए इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार पूरे छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सके।मुख्य वक्ता चेतन मेहर ने पीपीटी के माध्यम से स्टार्टअप और छत्तीसगढ़ आइडियाथान 2025 क्या है और इसके प्रमुख आयाम क्या क्या है इस पर विस्तार से प्रस्तुत किया गया ।उन्होंने खुद की कंपनी खुद मालिक बने और आर्थिक रूप से समृद्ध हो यही इसकी मुख्य बिंदु है।उन्होंने स्टार्टअप क्यों जरूरी है ,ये कैसे होता है नवाचार क्या है इसको बहुत अच्छे ढंग से उदाहरण देकर समझाया कि आपकी परंपरागत व्यवसाय अलग है और इसका नवाचार के माध्यम से स्टार्टअप करना अलग है ।उनके द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता के बारे में बताया कि आप सभी इस ऑनलाइन क्विज में शामिल होकर 51000 रुपए नगद राशि इनाम के रूप में जीत सकते है ।उन्होंने सभी से अपील किए कि आप इससे जुड़िया और स्टार्टअप के लिए प्रयास करे। प्रो डॉ शकुंतला राज ने कार्यक्रम के आयोजन को छात्र हित में बताया और सभी को नवाचार के प्रदेश करने को कहा और अतिथियों को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में ITI जैजैपुर,डभरा, सक्ती, के स्टॉफ और छात्र छात्राएं और शासकीय क्रांति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र शामिल हुए । कार्यक्रम में प्रो ललित सिंह प्रो महेंद्र यादव प्रो डॉ टी पी टंडन प्रो संतोष जांगड़े प्रो अनिल खर्रा प्रो यज्ञ राठिया प्रो सविता चंद्र प्रो सीमा साहू प्रो मनोज जायसवाल प्रो जी एस मैत्री प्रो हेमपुष्पा चंद्रा प्रो डॉ हरिशंकर रजक प्रो डॉ विद्या राय सागर प्रो पल्लवी प्रधान प्रो डॉ ज्योति कुशवाहा अनिल खर्रा सहित छात्र छात्राएं शामिल हुए






