शक्ति शहर के बाजार ग्राउंड में 2 अक्टूबर को होंगा स्टार नाइट एवं भव्य दशहरा कार्यक्रम, मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा ने किया है आयोजन,अध्यक्ष मनीष कथूरिया ने दी जानकारी, मुख्य अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े एवं अध्यक्षता करेंगे नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल




शक्ति शहर के बाजार ग्राउंड में 2 अक्टूबर को होगी स्टार नाइट एवं भव्य दशहरा कार्यक्रम, मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा ने किया है आयोजन,अध्यक्ष मनीष कथूरिया ने दी जानकारी, मुख्य अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े एवं अध्यक्षता करेंगे नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति; जिला मुख्यालय शक्ति में वर्षों बाद फिर से मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा ने शहर की संस्कृति को बनाए रखने की दिशा में पहल करते हुए आगामी 2 अक्टूबर 2025 दिन- गुरुवार को शाम 6:00 बजे से शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम बुधवारी बाजार ग्राउंड में भव्य दशहरा एवं स्टार नाइट का आयोजन किया है, इस अवसर पर जहां देश के विभिन्न स्थानों से कलाकार पहुंचकर स्टार नाइट कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे तो वहीं विशालकाय रावण के पुतले का भी निर्माण किया जा रहा है एवं भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन का कार्यक्रम होगा, उपरोक्त जानकारी देते हुए दशहरे कार्यक्रम की आयोजक मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा के अध्यक्ष मनीष कथूरिया ने बताया कि दशहरे के आयोजन को लेकर पूरे शहर एवं क्षेत्र में उत्साह देखा जा रहा है तथा मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा द्वारा विगत पूर्व वर्षों में भी दशहरे मेले का आयोजन किया गया था, इस वर्ष पुनः जन सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आकर्षक झांकियो के साथ मंचीय कार्यक्रम होगा, तो वही कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के सभी पदाधिकारी, सदस्य, चाइल्ड क्लब एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों का भी सराहनीय योगदान मिल रहा है, मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के अध्यक्ष मनीष कथूरिया ने बताया कि दशहरे का आयोजन शक्ति की दशकों पुरानी संस्कृति का प्रतीक है, तथा इस दिन दशहरे मेले को देखने के लिए हजारों की संख्या में दूर-दराज से लोग पहुंचते हैं, तथा बुधवारी बाजार ग्राउंड में भी आकर्षक साज- सज्जा एवं व्यवस्थाएं की जा रही है, तथा पूरे आयोजन को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है, मनीष कथूरिया ने समस्त नागरिक बंधूओ को स्टार नाइट एवं दशहरे के आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है
2 अक्टूबर की रात्रि मंचीय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी सांसद कमलेश जांगड़े एवं अध्यक्षता करेंगे नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल
2 अक्टूबर को बाजार ग्राउंड में होने वाले स्टार नाइट एवं दशहरे मेले कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े होगी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि कमल किशोर पटेल, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत शक्ति के ऊर्जावान सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता आयुष शर्मा (अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान) बाराद्वार, विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश मंत्री एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष समाजसेवी जयकिशन केडिया बाराद्वार तथा आयोजन के स्वागत अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय रामचंद्र हैं
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज शाम 5:00 बजे होगी बैठक
शक्ति में मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा द्वारा 2 अक्टूबर को आयोजित दशहरे एवं स्टार नाइट कार्यक्रम की तैयारियो के लिए एक बैठक आज 29 सितंबर 2025 दिन- सोमवार की शाम 5:00 बजे अध्यक्ष मनीष कथूरिया के निवास पर आयोजित की गई है, मनीष कथूरिया ने मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के पदाधिकारी, सदस्यों को इस बैठक में आवश्यक रूप से पहुंचने का आग्रह किया है
शक्ति शहर का दशको पुराना है दशहरे मेले का इतिहास
, शक्ति शहर में विगत कई दशकों से निरंतर दशहरे मेले का आयोजन नगर पालिका प्रशासन शक्ति द्वारा किया जाता था, किंतु विगत कुछ वर्षों से नगर पालिका द्वारा आयोजन न किए जाने से निजी संगठनों द्वारा इसका आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व में मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा, प्रेस क्लब शक्ति सहित आने को संगठनों ने इस दिशा में पहल की, तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दशहरे मेले को लेकर आयोजन के लिए किसी भी प्रकार का सहयोग न दिए जाने के कारण शहर की यह संस्कृति समाप्त होती जा रही थी, किंतु क्षेत्र के जागरूक लोगों की सक्रियता से पुनः कई वर्षों बाद एक बार फिर दशहरे मेले का आयोजन होगा
आयोजन को लेकर रहेगी पुलिस की चाक चौबद व्यवस्था
2 अक्टूबर को होने वाले दशहरे मेंले के आयोजन को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के बीच तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी तथा दशहरे में भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं, तथा इस आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहेगा
दशहरे को लेकर नगर पालिका ने भी कार्रवाई ग्राउंड की की साफ- सफाई
2 अक्टूबर को होने वाले दशहरे के आयोजन को लेकर स्थानीय नगर पालिका प्रशासन ने भी बुधवारी बाजार ग्राउंड सहित आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चला कर स्वच्छता का काम किया है,तथा शहर को स्वच्छ बनाए रखने की दिशा में नगर पालिका विशेष अभियान चला रही है, तो वहीं 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती भी है एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में नगरीय प्रशासन द्वारा चल रहे सेवा पखवाड़े कार्यक्रम का अंतिम दिवस भी है, एवं 2 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में स्वच्छता अभियान का पूरे देश में आगाज किया था, इस नाते भी नगर पालिका 2 अक्टूबर के इस विशेष दिन को स्वच्छता के रूप में समर्पित करना चाह रही है
