श्री राममय होगा दर्री- जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का 22 सितंबर को होगा दर्री आगमन, मां भवानी मंदिर दर्री बांध कोरबा में श्री राम कथा के साथ ही नवनिर्मित मानस मंदिर का भी होंगा लोकार्पण, 1 अक्टूबर को श्री राम कथा का पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ होगा समापन


जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का 22 सितंबर को होगा दर्री आगमन, मां भवानी मंदिर दर्री बांध कोरबा में श्री राम कथा के साथ ही नवनिर्मित मानस मंदिर का भी होंगा लोकार्पण
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- जगतगुरु रामभद्राचार्य जी महाराज जो की पूरी दुनिया में भगवान श्री रामचंद्र जी के अनन्य भक्त के रूप में जाने जाते हैं, एवं परम पूज्य रामभद्राचार्य जी ने ही अयोध्या में स्थापित भगवान श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण के पूर्व सुप्रीम कोर्ट में चल रही न्यायालयिन प्रक्रिया में भगवान श्री रामचंद्र जी के मंदिर को लेकर अपनी मजबूत गवाही के माध्यम से इस मंदिर निर्माण के कार्य को गति प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई तथा जब भगवान श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हुई तो इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान गर्भ ग्रह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उपस्थित संतों में जगतगुरु रामभद्राचार्य जी ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति से इस पूरे प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को संपन्न कराया, एवं सूत्र बताते हैं कि भारत देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने जगतगुरु रामभद्राचार्य जी जो की दृष्टि बाधित हैं एवं उन्हें आंखों से दिखता नहीं, उन्हें कहा था कि हम आपकी आंखों का ऑपरेशन करवा देते हैं किंतु जगतगुरु रामभद्राचार्य जी ने तत्कालीन पूर्व प्रधानमंत्री जी को यह कहा कि ईश्वर ने मुझे भले ही आंखों की रोशनी नहीं दी, किंतु इस दुनिया में मुझे जीने का एक अवसर प्रदान किया है, मेरे लिए यही पर्याप्त है, ऐसे परम पूज्य गुरुदेव का 22 सितंबर को कोरबा जिले के दर्री में आगमन हो रहा है तथा परम पूज्य गुरुदेव के मुखारविंद से जहां भगवान श्री रामचंद्र जी की कथा का रसपान राम भक्तों को मिलेगा तो वहीं इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में मां भवानी मंदिर सहित आयोजन समिति के सदस्य जुटे हुए हैं
माँ भवानी की प्रेरणा एवं भगवान श्री राघवेन्द्र सरकार की महती अनुकम्पा से माँ भवानी मंदिर के पावन परिसर में नव निर्मित भव्य मानस मंदिर जिसके गर्भगृह में माँ कौशल्या की गोद में विराजमान शिशु रामलला का लोकार्पण अनंत श्री विभूषित परम पूज्य श्री जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज जी के कर कमलों व्दारा किया जाना है, तथा लोकार्पण समारोह के तत्वावधान में जगद्गुरु के मुखारविंद से नौ दिवसीय दिव्य श्रीराम कथा मंदाकिनी प्रवाहित होगी। अतः आप सभी सनातन धर्मानुरागी बंधुओं से निवेदन है कि आप सपरिवार पधारकर मानस मंदिर लोकार्पण के साक्षी बनें एवं श्रीराम कथामृत पानकर जीवन धन्य करें।22 सितम्बर 2025 को शोभा यात्रा – प्रातः 11:00 बजे से माँ सर्वमंगला मंदिर से माँ भवानी मंदिर तक निकाली जाएगी एवं 22 सितंबर को ही कथा प्रारंभ : दोपहर 3:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक होंगी,कथा स्थल : माँ भवानी मंदिर परिसर दर्रीबांध, कोरबा (छ.ग.) होगा,आश्विन शुक्ल पक्ष – प्रथम दि. 22.09.2025, सोमवार को कथा महिमा,आश्विन शुक्ल पक्ष – व्दितीय दि. 23.09.2025, मंगलवार को शिव विवाह,आश्विन शुक्ल पक्ष – तृतीय दि. 24.09.2025, बुधवार को राम जन्मोत्सव,आश्विन शुक्ल पक्ष – तृतीय दि. 25.09.2025, गुरुवार को श्रीराम बाल लीला,आश्विन शुक्ल पक्ष – चतुर्थ दि. 26.09.2025, शुक्रवार को श्री सीताराम विवाह महोत्सव,आश्विन शुक्ल पक्ष – पंचमी दि. 27.09.2025, शनिवार को
ल केवट प्रेम,आश्विन शुक्ल पक्ष – षष्ठी दि. 28.09.2025,रविवार कोभरत चरित्र,आश्विन शुक्ल पक्ष – सप्तमी दि. 29.09.2025, सोमवार को सबरी प्रेम व सुंदरकाण्ड,आश्विन शुक्ल पक्ष – अष्टमी दि. 30.09.2025, मंगलवार कोश्री राम राज्यभिषेक कथा विश्रान्ति,
आश्विन शुक्ल पक्ष – नवमी, दि. 01.10.2025, बुधवार को यज्ञ-पूर्णाहुति, भण्डारा एवं प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन माँ भवानी मंदिर परिवार एवं समस्त भक्तवृंद द्वारा किया गया है,एवम श्रीमती ज्योति पाण्डेय श्री चन्द्रकिशोर पाण्डेय ने सभी भक्तजनों को सह परिवार की समस्त कार्यक्रमों में शामिल होकर कथा श्रवण कर पूण्य का भागी बनने का आग्रह किया है


