*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

एसपी साहब की पीड़ा- पुलिस पदोन्नति पर सवाल- कवर्धा SP धर्मेंद्र सिंह बोले- प्रमोशन में किया जा रहा भेदभाव, मेरे बैच के कई अधिकारी DIG बने, मुख्यमंत्री साय को लिखा पत्र, पदोन्नति की निष्पक्ष जांच की मांग की एसपी साहब ने

एसपी साहब की पीड़ा- पुलिस पदोन्नति पर सवाल- कवर्धा SP धर्मेंद्र सिंह बोले- प्रमोशन में किया जा रहा भेदभाव, मेरे बैच के कई अधिकारी DIG बने, मुख्यमंत्री साय को लिखा पत्र, पदोन्नति की निष्पक्ष जांच की मांग की एसपी साहब ने kshititech
कवर्धा जिले के आईपीएस पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह

पुलिस पदोन्नति पर बवाल- कवर्धा SP धर्मेंद्र सिंह बोले- प्रमोशन में किया जा रहा भेदभाव, मेरे बैच के कई अधिकारी DIG बने, मुख्यमंत्री साय को लिखा पत्र, पदोन्नति की निष्पक्ष जांच की मांग की एसपी साहब ने

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में हाल ही में IPS अधिकारियों के प्रमोशन किए गए हैं, लेकिन कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने प्रमोशन प्रक्रिया में अपने साथ अन्याय और भेदभाव होने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मुख्य सचिव और डीजीपी को लेटर लिखा है।एसपी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मेरे ही बैच के कई अधिकारियों को डीआईजी बना दिया गया। लेटर में कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया है कि वरिष्ठता, सेवा रिकॉर्ड और सभी योग्यताएं होने के बावजूद उन्हें प्रमोशन नहीं दिया गया, जबकि अन्य अधिकारियों को प्रमोट कर दिया गया।उन्होंने मांग की है कि प्रमोशन की पूरी प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच की जाए और उनके मामले पर दोबारा विचार किया जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।

क्या है कवर्धा एसपी साहब की पीड़ा

23 जनवरी को 16 IPS अफसरों के प्रमोशन हुआ। जिसमें 2001 बैच के आनंद छाबड़ा ADG बने। 2008 बैच के प्रशांत अग्रवाल, मिलन कुर्रे, नीतू कमल और डी श्रवण को IG पद पर पदोन्नत किया गया।2012 बैच के 8 अधिकारी DIG बनाए गए और अभिषेक पल्लव, मोहित गर्ग सहित 4 अधिकारी SSP पद पर प्रमोट हुए।

पदोन्नति पर कवर्धा SP ने क्या कहा ?

कवर्धा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे अब तक जूनियर स्केल और सीनियर स्केल का प्रमोशन नहीं दिया गया है। मैं 2012 बैच का आईपीएस अधिकारी हूं। मेरे ही बैच के कई अधिकारियों को डीआईजी बना दिया गया है, लेकिन मुझे प्रमोशन नहीं मिला।इससे मुझे लगता है कि मेरे साथ भेदभाव किया जा रहा है। मेरे बारे में कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में मेरे खिलाफ एक मामला है। उस मामले में पहले ही खात्मा हो चुका था, लेकिन कोर्ट से उसे मंजूरी नहीं मिली और जांच जारी बताई जा रही है।उन्होंने कहा कि मेरे ही बैच के अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी ऐसे ही मामले दर्ज थे, फिर भी उन्हें प्रमोशन दे दिया गया। भारत सरकार के प्रमोशन नियमों के अनुसार किसी अधिकारी का प्रमोशन तभी रोका जा सकता है, जब वह निलंबित हो।उसके खिलाफ विभागीय जांच चल रही हो या कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल हुआ हो। मैं इन तीनों ही स्थितियों में नहीं आता हूं। इसके बावजूद मेरे तीन प्रमोशन रोक दिए गए हैं। इसी वजह से मैंने यह पत्र लिखा है।

जानिए कवर्धा एसपी धर्मेंद्र यादव के बारे में

आईपीएस अधिकारी धर्मेंद्र सिंह 2012 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं और छत्तीसगढ़ कैडर से हैं। वे वर्तमान में कवर्धा जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं और अपने कार्यों को लेकर लगातार चर्चा में रहे हैं।नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने और पुलिस की सकारात्मक छवि स्थापित करने के लिए की गई उनकी पहलें खास तौर पर सराही गई हैं। उन्होंने प्रमोशन प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री सहित शासन के शीर्ष अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button