SP अंकिता शर्मा वूमेंस डे पर पहुंची सरकारी कॉलेज जेठा, स्टूडेंटस को दिया कैरियर मार्गदर्शन तो वही प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का किया वितरण, जिले की जांबाज पुलिस मुखिया को अपने बीच पाकर प्रफुल्लित हो उठे महाविद्यालय के विद्यार्थी, एसपी अंकिता ने बच्चों से सवाल भी किया तो वही बच्चों ने भी पूछा पुलिस कप्तान से सवाल




SP अंकिता शर्मा वूमेंस डे पर पहुंची सरकारी कॉलेज जेठा, स्टूडेंटस को दिया कैरियर मार्गदर्शन तो वही प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का किया वितरण, जिले की जांबाज पुलिस मुखिया को अपने बीच पाकर प्रफुल्लित हो उठे महाविद्यालय के विद्यार्थी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया लाल की खबर
सक्ती- सक्ति जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने महाविद्यालय की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को कैरियर के लिए मार्गदर्शन दिया,08 मार्च को शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस और वार्षिकोत्सव पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सक्ति पुलिस अधीक्षक IPS अंकिता शर्मा और विशिष्ट अतिथि रीता पटेल जनभागीदारी समिति सदस्य ,भारती महाना (निवेदिता फाउंडेशन),की उपस्थिति में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का आरंभ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा और समस्त अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया।संस्था के प्राचार्य डॉ डी पी पाटले द्वारा अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े के द्वारा पुलिस अधीक्षक शर्मा मैडम का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया रीता पटेल जनभागीदारी समिति सदस्य का स्वागत प्रो ऋतु पटेल द्वारा, भारती महाना निवेदिता फाउंडेशन का स्वागत प्रो सीमा साहू, प्रो ऋतु पटेल का स्वागत प्रो डॉ ज्योति कुशवाहा द्वारा किया गया
प्राचार्य डॉ डी पी पाटले का स्वागत प्रो डॉ शकुंतला राज द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। प्रो डॉ शकुंतला राज का स्वागत प्रो पल्लवी प्रधान द्वारा ,किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत ,राज्य गीत प्रस्तुत किया गया । अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को कैरियर निर्माण के लिए आवश्यक टिप्स दिए और सभी को प्रेरित किए।उन्होंने छात्रों के द्वारा किए गए प्रश्नों का सरल और सहज रूप से जवाब देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिए।कार्यक्रम में महिला दिवस पर सभी अतिथियों ने अपना उद्बोधन दिया।छात्र छात्राओं को वार्षिकोत्सव के विभिन्न प्रतियोगिताओं का प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान किया गया।गंगा महंत बी ए अंतिम प्रथम स्थान,निशा बी एस सी कविता देवांगन बी काम,कविता साहू msc रसायन , जीतेश्वरी साहू msc बॉटनी, बेस्ट ऑफ वेस्ट,रंगोली ,निबंध,केश सज्जा ,पाक कला गायन,चित्र कला,बाद विवाद अल्पना,राष्ट्रीय सेवा योजना रेड रिबन द्वारा की गई प्रतियोगिता में प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।प्रिय मैत्री बाद विवाद, तात्कालिक भाषण में प्रथम स्थान प्राप्त किया।गायन में राधिका पटेल प्रथम,निबंध में प्रथम संगीता यादव,अल्पना में राधिका पटेल प्रथम ,रंगोली में धनंजय सिंह प्रथम स्थान प्राप्त किया। बेस्ट ऑफ वेस्ट दुर्गेश प्रथम ,।कार्यक्रम के संचालन प्रो हेमपुष्पा चंद्रा (छात्रसंघ प्रभारी) द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रो महेंद्र यादव प्रो संतोष जांगड़े प्रो यज्ञ राठिया प्रो सीमा साहू प्रो पल्लवी प्रधान प्रो सविता चंद्रा प्रो ऋतु पटेल प्रो डॉ हरिशंकर रजक प्रो डॉ टी पी टंडन प्रो जी एस मैत्री प्रो डॉ विद्या राय सागर प्रो डॉ श्रुति तिवारी प्रो डॉ ज्योति कुशवाहा सहित किशन राठौर ऋषभ नारंग संध्या चौहान प्रिया मैत्री कुमुदिनी बिट्टू जग बाई पायल चितरंजन उपस्थित रहे ।अतिथियों का आभार प्रदर्शन प्रो ऋतु पटेल द्वारा किया गया

