छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति जिले का सोनार समाज जुटेगा पोरथा में– सोनार समाज कल्याण समिति शक्ति करेगी 6 अगस्त को सावन महोत्सव का आयोजन,पोरथा के कनौजिया राठौर भवन में है कार्यक्रम, जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचेंगे स्वजातीय बंधु, महिलाओं एवं बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का है आयोजन

शक्ति जिले का सोनार समाज जुटेगा पोरथा में-- <em>सोनार समाज कल्याण समिति शक्ति करेगी 6 अगस्त को सावन महोत्सव का आयोजन,पोरथा के कनौजिया राठौर भवन में है कार्यक्रम, जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचेंगे स्वजातीय बंधु, महिलाओं एवं बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का है आयोजन</em> Console Corptech
शक्ति जिले का सोनार समाज जुटेगा पोरथा में-- <em>सोनार समाज कल्याण समिति शक्ति करेगी 6 अगस्त को सावन महोत्सव का आयोजन,पोरथा के कनौजिया राठौर भवन में है कार्यक्रम, जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचेंगे स्वजातीय बंधु, महिलाओं एवं बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का है आयोजन</em> Console Corptech

सोनार समाज कल्याण समिति शक्ति करेगी 6 अगस्त को सावन महोत्सव का आयोजन,पोरथा के कनौजिया राठौर भवन में है कार्यक्रम, जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचेंगे स्वजातीय बंधु, महिलाओं एवं बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का है आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- सोनार समाज कल्याण समिति शक्ति जिला द्वारा दिनांक 6 अगस्त 2023 दिन- रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शक्ति विकासखंड के ग्राम पोरथा के कनौजिया राठौर भवन सब स्टेशन के सामने पोरथा में एक दिवसीय सावन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया है,उपरोक्त जानकारी देते हुए सोनार समाज कल्याण समिति के सदस्य नितिन सोनी ने बताया कि समाज द्वारा निरंतर वर्ष भर विभिन्न सामाजिक,सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है

तथा वर्तमान में सावन के मौके पर सावन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे, तथा शक्ति जिले के विभिन्न विकासखंडों में निवासरत समाज बंधु इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे तथा यह जिला स्तरीय आयोजन है एवं आगंतुक बंधुओं के लिए दोपहर भोजन की व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल पर की गई है, सदस्य नितिन सोनी ने समस्त सोनार समाज कल्याण समिति के सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है

आयोजन के दौरान समाज बंधुओं के लिए विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का भी आयोजन किया गया है जिसमें प्रमुख रुप सेगायन,डांस,जलेबी दौड,कुर्सी दौड,क्वीज,मेहंदी प्रतियोगिताएं प्रमुख हैं तथा सभी प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा,तथा महिलाओं को मेहेंदी प्रतियोगिता के लिये घर से ही मेहेंदी लगा के आना होगा

कार्यक्रम स्थल पहुंचने किसी भी प्रकार की परेशानी हो या कार्यक्रम के संबंध मे जानकारी लेना हो तो निम्न नंबरों मे संपर्क कर सकते हैं-8839199607,7974198910, 9301839496, 8817003949, आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि हमारा प्रयास आज शाम तक सभी बंधुओं तक निमंत्रण कार्ड पहुंचाने का है, अगर किसी के पास या आपके आस पास किसी तक निमंत्रण कार्ड नही पहुंच पाया तो आप निमंत्रण स्वीकार कर एवं आस पास के स्वजातिय बंधुओं को भी निमंत्रण देकर कार्यक्रम मे सम्मिलित करवाये

प्रातिक्रिया दे

Back to top button