दुबलधनिया परिवार का धार्मिक आयोजन– शक्ति के बासु रिसोर्ट में होगी पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह,अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज कराएंगे कथा का रसपान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के बगबुड़वा स्थित वासु रिसोर्ट में आगामी 17 से 23 सितंबर तक पितृ मोक्ष गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें व्यासपीठ पर परम श्रधेय अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज अपनी अमृतमय वाणी से कथा का रसपान कराएंगे एवं उपरोक्त कथा का आयोजन प्रतिष्ठित दुबलधनिया परिवार दुबलधन, माजरा, दिल्ली ल,चितरकुंडा, लखाली (चांपा), बाराद्वार,शक्ति, चांपा,कोरबा, दर्री, सारागांव, बाकीमोगरा, बांधापारा,बिलासपुर, रायपुर, देवरघटा, बरगढ़ (उड़ीसा) एवं दर्राभाटा के परिवारजनों द्वारा किया जा रहा है
श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर जहां दुबलधनिया परिवार जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है,तो वहीं शक्ति शहर के वासु रिसोर्ट को भी कथा आयोजन के लिए आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया जाएगा, एवं परम पूज्य अतुल कृष्ण भारद्वाज जी महाराज देश के जाने-माने कथावाचको में पहचाने जाते हैं, एवं इनके सानिध्य में छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में श्रीराम कथा एवं भागवत कथाओं का आयोजन हो रहा है, दुबलधनिया परिवार ने भी समस्त धर्म प्रेमी, श्रोताओं को इस श्रीमद् भागवत कथा आयोजन में सपरिवार शामिल होकर कथा श्रवण करने एवं पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है