बिरधानिया परिवार की पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा 17 सितंबर से 23 सितंबर तक मारुति मंगलम रायपुर में, परम पूज्य भागवत मर्मज्ञ गोस्वामी गोविंद बाबा कराएंगे कथा का रसपान, पूरा परिवार जुटा कथा की तैयारी में, अमलडीहा,डोमनपुर, रायगढ़, खरसिया, बिलासपुर,रायपुर, गुड़गांव एवं बसना में निवासरत है बिरधानिया परिवार
बिरधानिया परिवार की पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा 17 सितंबर से 23 सितंबर तक मारुति मंगलम रायपुर में, परम पूज्य भागवत मर्मज्ञ गोस्वामी गोविंद बाबा कराएंगे कथा का रसपान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित बिरधानिया परिवार द्वारा आगामी 17 सितंबर से 23 सितंबर तक राजधानी रायपुर के मारुति मंगलम में पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है, उपरोक्त श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में व्यास पीठ पर परम पूज्य मथुरा निवासी गोस्वामी गोविंद बाबा अपनी अमृतमय वाणी से कथा का रसपान कराएंगे
उपरोक्त जानकारी देते हुए बिरधानिया परिवार के सदस्य पूनमचंद्र अग्रवाल एवं आशीष अग्रवाल डोमनपुर (चंद्रपुर) ने बताया कि 17 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में 17 सितंबर को सुबह 10:00 बजे श्री काली माता मंदिर रायपुर से भव्य भागवत एवं कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी एवं शोभायात्रा पश्चात पांडव चरित्र, परीक्षित रक्षा, श्रीमद् भागवत महात्मय कथा,18 सितंबर को श्री कपिल भगवान चरित्र, कपिल विवाह एवं ध्रुव चरित्र, 19 सितंबर को जड़ भरत कथा एवं नरसिंह अवतार, 20 सितंबर को मोहनी चरित्र, श्री बाली वामन,भगवान प्रसंग, श्री राम जन्मोत्सव, श्री कृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव, 21 सितंबर को श्री कृष्णा बाल लीला, श्री गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 22 सितंबर को गोपी उद्धव संवाद, रुक्मणी विवाह एवं श्री सुदामा चरित्र,23 सितंबर को श्रीमद् भागवत पूजा, व्यास पूजा, श्री सुखदेव जी की विदाई, फूलों की होली, कथा विश्राम हवन एवं पूर्णाहुति कार्यक्रम होगा, पूनमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि 18 अक्टूबर को दोपहर 12:00 से श्री रामनाथ भीमसेन सभा भवन समता कॉलोनी रायपुर में भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, तथा उपरोक्त आयोजन को लेकर बिरधानिया परिवार के अमलडीहा,डोमनपुर, रायगढ़, खरसिया, बिलासपुर,बसना, गुडगांव तथा रायपुर में निवासरत परिवारिक सदस्य जुटे हुए हैं,बिरधाधनिया परिवार के राधेश्याम, गोविंदराम, पूनमचंद्र, जगदीश प्रसाद, घासी राम, नरेश, डॉ. सजन अग्रवाल,अशोक, दिलीप, विष्णु सहित समस्त परिवार जन जुटे हुए हैं
एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह से संबंधित जानकारी के लिए बिरधानिया परिवार के अश्वनी अग्रवाल रायपुर- 94242 02201, अजय अग्रवाल रायपुर 9425202375, विजय अग्रवाल रायपुर 9300103300, सत्यप्रकाश गुड़गांव 98114 71989, प्रतीक अग्रवाल बंटी रायगढ़ 9893044112, आशीष अग्रवाल डोमनपुर 9755909 955, संदीप अग्रवाल रायपुर 9981899000,अतुल अग्रवाल रायपुर 9303463330, जगदीश प्रसाद अग्रवाल बिलासपुर 9425219489, रामूलाल अग्रवाल रायगढ़ 999378 4681, प्रभुदयाल अग्रवाल रायगढ़ 9907170005, नंदकिशोर अग्रवाल नंदू रायपुर 9981163606, विनोद अग्रवाल रायगढ़ 8839668511, दीपक अग्रवाल रायगढ़ 9109557 766, खूबचंद अग्रवाल पिंटू रायगढ़ 9993572977, नरेंद्र अग्रवाल संटी खरसिया 9009320000, गोपाल अग्रवाल रायपुर 7869456725, गणेश अग्रवाल गोलू बसना 99262 88823 पर किया जा सकता है
बिरधानिया परिवार द्वारा पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही है,एवं मारुति मंगलम रायपुर में आयोजित इस भव्य धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे परिवार के सदस्य जुटे हुए हैं, पूनमचंद अग्रवाल डोमनपुर ने सभी धर्म प्रेमियों को इस कथा कार्यक्रम में सह परिवार शामिल होकर कथा श्रवण का पुण्य प्राप्त करने की अपील की है