मालखरौदा में 10 जनवरी को होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, श्याम प्रेमियों ने किया है आयोजन, ब्लॉक कॉलोनी स्थित सद्भभावना भवन में आयोजित है कार्यक्रम


मालखरौदा में 10 जनवरी को होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, श्याम प्रेमियों ने किया है आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- जिला मुख्यालय शक्ति से लगे मालखरौदा के ब्लॉक कॉलोनी स्थित सद्भभावना भवन में आगामी 10 जनवरी को रात्रि 7:30 बजे से श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया है, उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन श्याम प्रेमियों द्वारा किया गया है, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक विक्की सिंघल शक्ति, निखिल श्याम राजनांदगांव एवं प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे, इस अवसर पर बाबा श्याम का दरबार सजेगा तो वहीं ज्योत भी प्रचलित होगी एवं भंडारा प्रसाद का भी कार्यक्रम होगा, श्याम प्रेमी राजेश अग्रवाल ने समस्त धर्म प्रेमी, भक्त जनों को इस श्याम संकीर्तन कार्यक्रम में सह परिवार शामिल होकर भजनों का आनंद लेने का आग्रह किया है
भटली श्याम की पैदल निशान यात्रा का भी होगा जोरदार स्वागत
10 जनवरी को शक्ति से निकल कर भटली श्याम उड़ीसा जाने वाली पैदल यात्रा मालखरौदा पहुंचेगी, जहां श्याम प्रेमियों के द्वारा इस यात्रा का जोरदार स्वागत किया जाएगा एवं बाबा श्याम की पूजा अर्चना भी की जाएगी तथा मालखरौदा में रात्रि विश्राम के बाद यह पैदल निशान यात्रा भटली श्याम की ओर रवाना होगी


