शक्ति के युवा नेताओं की डॉ रमन सिंह से हुई चर्चा- BJYM जिला उपाध्यक्ष चिराग अग्रवाल एवं महामंत्री अभिषेक शर्मा ने करी विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से मुलाकात, रमन सिंह को दी बधाई
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति जिले के उपाध्यक्ष चिराग अग्रवाल एवं जिले के महामंत्री अभिषेक शर्मा गोलू महाराज ने छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की, इस दौरान युवा नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष को गुलदस्ता भेंट करते हुए शक्ति जिले की ओर से उनका अभिनंदन किया,साथ ही कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ की सरकार युवाओं के लिए जो कार्य कर रही है, वह प्रशंसनीय है,एवं भाजपा की सरकार ने पूरे प्रदेश में सर्व वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलते हुए एक बेहतर कार्य योजना से इस प्रदेश को संचालित किया है, तथा युवाओं में भी भाजपा सरकार के प्रति काफी सकारात्मक सोच एवं भावना जागृत हुई है, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भी शक्ति जिले के दोनों युवा नेताओं से आत्मियता से मुलाकात करते हुए उनका अभिनंदन स्वीकार किया,साथ ही कहा कि वे शीघ्र ही शक्ति जिले में अपने प्रवास पर जरूर आएंगे