शक्ति की शान बंसल सुपर बाजार- शक्ति के बंसल सुपर बाजार में सभी प्रकार की पूजा सामग्री उपलब्ध, दूर;दराज अन्य शहरों से भी लोग ले जा रहे पूजा सामग्री,शक्ति शहर की शान है बंसल सुपर बाजार, जन्म से लेकर मृत्यु तक का संपूर्ण समान है उपलब्ध, ब्रांडेड कंपनी की पूजा सामग्रियां एक ही छत के नीचे
शक्ति के बंसल सुपर बाजार में सभी प्रकार की पूजा सामग्री उपलब्ध, दूर;दराज अन्य शहरों से भी लोग ले जा रहे पूजा सामग्री,शक्ति शहर की शान है बंसल सुपर बाजार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-शक्ति शहर के नारायण सागर रोड में राजमहल के ठीक बगल में स्थित बंसल सुपर बाजार जहां एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की राशन सामग्री एवं दैनिक उपभोग की घरेलू सामग्रियों का एक बड़ा सुपर मार्केट है, जहां सभी ब्रांडेड कंपनीयो के समान उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं,तो वहीं बंसल सुपर बाजार के प्रथम तल पर संचालकों द्वारा पूजा सामग्री के भव्य शोरूम का भी शुभारंभ किया गया है
तथा इस भव्य शोरूम में जहां नवधा रामायण की समस्त सामग्री, श्रीमद् भागवत कथा की सामग्री, नवरात्रि पर्व की सामग्री,दशकर्म का सामान,बर्थडे एवं मांगलिक आयोजनों का सामान, शादी विवाह का संपूर्ण सामान उपलब्ध है,तथा बंसल सुपर बाजार ने जहां अपनी स्थापना के अल्प समय में ही लोगों का विश्वास अर्जित किया है, तो वहीं सुबह से देर शाम तक इस बंसल सुपर बाजार में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र एवं अन्य शहरों से भी लोग आकर खरीदारी करते हैं, एवं इस बंसल सुपर बाजार में जहां वर्ष भर विभिन्न प्रकार के ऑफर भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहते हैं, तो वहीं घर पहुंच सेवाएं भी इस बंसल सुपर बाजार द्वारा दी जा रही है
बंसल सुपर बाजार के संचालक सुनील बंसल एवं सौरभ बंसल का कहना है कि उनके यहां पूजा सामान की सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध है, तथा आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक ही छत के नीचे संपूर्ण प्रकार की पूजा सामग्री का यह अपने आप में एक बड़ा शोरूम है, जहां आने वाले ग्राहकों को सभी प्रकार की पूजा सामग्री उनके मन मुताबिक कंपनियों की भी मिल रही है