शक्ति के गौरवशाली बच्चे- 22 जुलाई को मुंगेली में होने वाले शतरंज प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगे शक्ति के लिटिल फ्लावर स्कूल के विद्यार्थी, संभाग स्तरीय कंपटीशन के लिए हुआ चयन, विद्यालय के डायरेक्टर द्वय ने दी बधाई




22 जुलाई को मुंगेली में होने वाले शतरंज प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगे शक्ति के लिटिल फ्लावर स्कूल के विद्यार्थी, संभाग स्तरीय कंपटीशन के लिए हुआ चयन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शक्ति के इंग्लिश मीडियम लिटिल फ्लावर स्कूल के चार छात्रों का चयन संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में हुआ, विगत दिनों 18/07/2025 को जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन डभरा में आयोजित किया गया था, जिसमें लिटिल फ्लॉवर के बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिए ।उक्त जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जीत हासिल किया एवं अपना स्थान बना लिया रौनक अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अदिति पटेल एवं मौली यादव इन बच्चों का संभाग स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयन हुआ | संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 22/07/2025 को मुंगेली में आयोजित होगा | छात्रों के चयन से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है विद्यालय के डायरेक्टर श्री टीपी उपाध्याय एवं मोहम्मद अनीस शेख ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि खेल से सर्वांगीण विकास होता है।
