छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

सांसद चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद महंत दंपति को बधाई देने कोरबा पहुंची शक्ति की गेवाडीन दंपति, नरेश- रीना ने कहा- हम सबके लिए आपकी जीत है गौरवशाली, महंत दंपति ने भी आत्मीयता के साथ गेवाडीन दंपति का किया आभार व्यक्त

सांसद चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद महंत दंपति को बधाई देने कोरबा पहुंची शक्ति की गेवाडीन दंपति, नरेश- रीना ने कहा- हम सबके लिए आपकी जीत है गौरवशाली, महंत दंपति ने भी आत्मीयता के साथ गेवाडीन दंपति का किया आभार व्यक्त kshititech
नरेश-रीना में कोरबा पहुंच कर दी ज्योत्सना महंत को सांसद निर्वाचित होने की बधाई
सांसद चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद महंत दंपति को बधाई देने कोरबा पहुंची शक्ति की गेवाडीन दंपति, नरेश- रीना ने कहा- हम सबके लिए आपकी जीत है गौरवशाली, महंत दंपति ने भी आत्मीयता के साथ गेवाडीन दंपति का किया आभार व्यक्त kshititech
नरेश-रीना में कोरबा पहुंच कर दी ज्योत्सना महंत को सांसद निर्वाचित होने की बधाई

सांसद चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद महंत दंपति को बधाई देने कोरबा पहुंची शक्ति की गेवाडीन दंपति, नरेश- रीना ने कहा- हम सबके लिए आपकी जीत है गौरवशाली, महंत दंपति ने भी आत्मीयता के साथ गेवाडीन दंपति का किया आभार व्यक्त

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- पूरे मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की कोरबा लोकसभा क्षेत्र से एकमात्र सांसद निर्वाचित श्रीमती ज्योत्सना डॉक्टर चरणदास महंत की जीत के पश्चात उन्हें बधाई देने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन तथा नगर पालिका शक्ति की पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेत्री श्रीमती रीना गेवाडीन ने 4 जून की रात्रि कोरबा पहुंचकर श्रीमती ज्योत्सना महंत को उनकी जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी, इस दौरान गेवाडीन दंपति ने कहा कि आज आपकी जीत हम सबके लिए गौरवशाली है, एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आपकी सक्रियता के चलते ही यह जीत हासिल हुई है,एवं हम आपको पूरे शक्ति जिले की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं, वहीं इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने भी गेवाडीन दंपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी सदैव हमारे परिवार पर अपना स्नेह बनाए रखे हैं, एवं राजनीति के क्षेत्र में आप सभी के योगदान एवं सक्रियता से ही आज हमें यह सफलता मिली है, इस हेतु मैं पूरे शक्ति जिले वासियों का भी आभार व्यक्त करता हूं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button